Bajaj Pulsar NS & RS Range New Colors: बजाज पल्सर एनएस व आरएस रेंज में आए नए कलर ऑप्शन

बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी लोकप्रिय मिड सेगमेंट बाइक्स पल्सर एनएस और आरएस सीरीज़ के लिए नए कलर ऑप्शन दिए हैं। इस त्योहारी सीजन में इस नए कलर ऑप्शन्स को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन बाइक्स को नई कलर स्कीम और बॉडी ग्राफिक्स से पेश किया गया है।

Bajaj Pulsar NS & RS Range New Colors: बजाज पल्सर एनएस व आरएस रेंज में आए नए कलर ऑप्शन

इन बाइक्स को 23 अक्टूबर 2020 से कंपनी के सभी डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराना शुरू हो गया है। जहां डुअल-चैनल एबीएस के साथ पल्सर आरएस 200 की कीमत 1,52,179 रुपये है, वहीं बजाज एनएस 200 की कीमत 1,31,219 रुपये से थोड़ी कम है।

इसके अलावा बजाज पल्सर एनएस 160 की कीमत 1,08,589 रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। हाल ही में बजाज पल्सर आर 200 को नए कलर ऑप्शन के साथ कंपनी के डीलरशिप पर देखा गया है और इसका एक वॉकअराउंड वीडियो भी सामने आया है।

Bajaj Pulsar NS & RS Range New Colors: बजाज पल्सर एनएस व आरएस रेंज में आए नए कलर ऑप्शन

जहां बजाज पल्सर एनएस की रेंज 200 एनएस और 160 एनएस को चार नई पेंट स्कीम बर्न रेड (मैट फिनिश), मेटालिक पर्ल व्हाइट, पेवर ग्रे और प्लाज़्मा सैटिन ब्लू के साथ पेश किया गया है, वहीं पल्सर आरएस को बर्नट रेड (मैट फ़िनिश), मेटालिक व्हाइट, और पेवर ग्रे के रंग ऑप्शन में उतारा गया है।

Bajaj Pulsar NS & RS Range New Colors: बजाज पल्सर एनएस व आरएस रेंज में आए नए कलर ऑप्शन

इन बाइक्स के कलर ऑप्शन्स को कलर ब्लॉकिंग डिजाइन के आधार पर रखा गया है और इसमें सफेद कलर के अलॉय व्हील के साथ बाइक्स की स्पोर्टीनेस बढ़ जाती है। इसके अलावा कार्बन फाइबर पैटर्न में तैयार फ्रंट और रियर फेंडर भी काफी आकर्षक लगते हैं।

इन कलर अपडेट्स के अलावा मोटरसाइकिल में कोई भी मैकेनिकल अपडेट नहीं किया गया है। बजाज पल्सर एनएस 200 स्ट्रीट फाइटर और आरएस 200 में 199.5 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर दिया गया है। यह इंजन 24 बीएचपी की पॉवर व 18.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Bajaj Pulsar NS & RS Range New Colors: बजाज पल्सर एनएस व आरएस रेंज में आए नए कलर ऑप्शन

वहीं बजाज पल्सर एनएस 160 में 160.3 सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 17 बीएचपी की पॉवर और 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड सीक्वेंशियल गियरबक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar NS And RS Range Gets New Color Option In This Festive Season Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 27, 2020, 12:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X