Bajaj Pulsar BS6 Range Price Hike: बजाज पल्सर बीएस6 रेंज की कीमत में हुई बढ़त

बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) ने लॉकडाउन के बाद वाहन की बिक्री शुरू कर दी है तथा कंपनी ने अपन अधिकतर मॉडल की कीमत में वृद्धि कर दी है। बजाज पल्सर बीएस6 रेंज की कीमत में भी वृद्धि की गयी है, इसमें 998 रुपये से लेकर 3501 रुपये तक की वृद्धि की गयी है।

Bajaj Pulsar BS6 Range Price Hike: बजाज पल्सर बीएस6 रेंज की कीमत में हुई बढ़त, अपनी पसंदीदा बाइक के लिए देने पड़ेंगे इतने पैसे

बजाज पल्सर रेंज के पल्सर 220, पल्सर एनएस200, पल्सर आरएस200, पल्सर 180एफ, पल्सर 150 तथा पल्सर 125 नियान के बीएस6 अवतार की कीमत में वृद्धि कर दी गयी है। कंपनी ने डोमिनार व एवेंजर रेंज की कीमत में भी वृद्धि की गयी है।

Bajaj Pulsar BS6 Range Price Hike: बजाज पल्सर बीएस6 रेंज की कीमत में हुई बढ़त, अपनी पसंदीदा बाइक के लिए देने पड़ेंगे इतने पैसे

बजाज पल्सर 125 की कीमत में सबसे कम वृद्धि की गयी है तथा पल्सर आरएस200 व पल्सर एनएस200 की कीमत में सबसे अधिक वृद्धि की गयी है। ध्यान देने वाली बात है कि पल्सर 125 सबसे सस्ती पल्सर मॉडल तथा पल्सर एनएस मॉडल सबसे महंगी है।

Bajaj Pulsar BS6 Range Price Hike: बजाज पल्सर बीएस6 रेंज की कीमत में हुई बढ़त, अपनी पसंदीदा बाइक के लिए देने पड़ेंगे इतने पैसे

बजाज पल्सर 125 नियान के ड्रम मॉडल की कीमत 998 रुपये तथा डिस्क मॉडल की कीमत 1376 रुपये बढ़ाई गयी है, वहीं 150 मॉडल के स्टैण्डर्ड की कीमत में 2004 रुपये तथा ट्विन डिस्क की कीमत में 2560 रुपये की बढत की गयी है।

Models Latest Price (ex-showroom Delhi) Previous Price (ex-showroom Delhi) Price Premium
Bajaj Pulsar 125 Neon Drum: Rs 70,995

Disc: Rs 75,494

Drum: Rs 69,997

Disc: 74,118

Drum: Rs 998

Disc: Rs 1,376

Bajaj Pulsar 150 Std: Rs 96,960

Twin Disc: Rs 1,00,838

Std: Rs 94,956

Twin Disc: Rs 98,835

Std: Rs 2,004

Twin Disc: Rs 2,560

Bajaj Pulsar NS160 Rs 1,05,901 Rs 1,03,398 Rs 2,503
Bajaj Pulsar 180F Rs 1,10,330 Rs 1,07,827 Rs 2,503
Bajaj Pulsar 220F Rs 1,19,789 Rs 1,17,286 Rs 2,503
Bajaj Pulsar NS200 Rs 1,28,531 Rs 1,25,030 Rs 3,501
Bajaj Pulsar RS200 Rs 1,48,467 Rs 1,44,966 Rs 3,501
Bajaj Pulsar BS6 Range Price Hike: बजाज पल्सर बीएस6 रेंज की कीमत में हुई बढ़त, अपनी पसंदीदा बाइक के लिए देने पड़ेंगे इतने पैसे

बजाज पल्सर एनएस160, 180एफ तथा 220एफ मॉडल की कीमत में 2503 रुपये की वृद्धि की गयी है तथा कंपनी ने एनएस200 तथा आरएस200 की कीमत में 3501 रुपये की बढ़त की गयी है। यह दोनों मॉडल सबसे आधुनिक पल्सर में से भी है।

Bajaj Pulsar BS6 Range Price Hike: बजाज पल्सर बीएस6 रेंज की कीमत में हुई बढ़त, अपनी पसंदीदा बाइक के लिए देने पड़ेंगे इतने पैसे

बजाज ऑटो ने अपने डीलरशिप व सर्विस सेंटर खोलने शुरू कर दिए है। कंपनी ने अभी चुनिंदा जगह पर ही डीलरशिप खोले है तथा फेज अनुसार देश भर के डीलरशिप खोले जाने है। साथ ही बाइक की सर्विसिंग भी शुरू कर दी गयी है।

Bajaj Pulsar BS6 Range Price Hike: बजाज पल्सर बीएस6 रेंज की कीमत में हुई बढ़त, अपनी पसंदीदा बाइक के लिए देने पड़ेंगे इतने पैसे

बजाज ऑटो ने अपने वाहनों में मिलने वाली फ्री सर्विस और वारंटी को एक बार फिर बढ़ाया है। अब कंपनी फ्री सर्विस अथवा वारंटी को 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने इसे पहले 31 मई तक बढ़ाया था लेकिन लॉकडाउन बढ़ने की वजह से कंपनी ने यह निर्णय लिया है।

Bajaj Pulsar BS6 Range Price Hike: बजाज पल्सर बीएस6 रेंज की कीमत में हुई बढ़त, अपनी पसंदीदा बाइक के लिए देने पड़ेंगे इतने पैसे

कंपनी आने वाले दिनों में अपने बचे हुए मॉडल को बीएस6 अवतार में ला सकती है। हाल ही में कंपनी ने डिस्कवर व वी15 को बीएस6 अवतार के साथ लाने की जानकारी दी है, वर्तमान में इन्हें बंद कर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar BS6 Range Price Hiked Upto Rs. 3501. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X