Bajaj Hikes Bike Prices Again: बजाज ने एक बार फिर बढ़ाई बाइक्स की कीमतें, जानें कितना हुआ इजाफा

बजाज ने अपनी बाइक की कीमतों में एक बार फिर इजाफा कर दिया है। बजाज ने पल्सर, पल्सर एनएस, एवेंजर और डोमिनार बाइक रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद बजाज पल्सर अब 125, 72,122 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगी, वहीं पल्सर 150 नियोन 92,627 रुपये (एक्स-शोरूम), पल्सर 150 सिंगल डिस्क 99,584 रुपये (एक्स-शोरूम) और पल्सर 150 ट्विन डिस्क 1,03,482 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी।

Bajaj Hikes Bike Prices Again: बजाज ने एक बार फिर बढ़ाई बाइक्स की कीमतें, जानें कितना हुआ इजाफा

पल्सर 180एफ नियोन की नई कीमत 1,13,018 रुपये और पल्सर 220एफ की कीमत 1,23,245 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। पल्सर एनएस मॉडल की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। पल्सर एनएस की कीमत में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब नई पल्सर एनएस 108,589 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी।

Bajaj Hikes Bike Prices Again: बजाज ने एक बार फिर बढ़ाई बाइक्स की कीमतें, जानें कितना हुआ इजाफा

बजाज एवेंजर सीरीज बाइक की कीमत में भी वृद्धि की गई है। अब एवेंजर स्ट्रीट 160 की नई कीमत 1,01,094 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, वहीं एवेंजर क्रूज 220 की कीमत बढ़ाकर 1,22,630 रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है।

Bajaj Hikes Bike Prices Again: बजाज ने एक बार फिर बढ़ाई बाइक्स की कीमतें, जानें कितना हुआ इजाफा

मार्च 2020 में लॉन्च हुए बजाज डोमिनार 250 की कीमत में दो बार इजाफा किया गया है। डोमिनार 250 को 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह 165,715 रुपये (एक्स-शोरूम) की नई कीमत पर उपलब्ध होगी।

Bajaj Hikes Bike Prices Again: बजाज ने एक बार फिर बढ़ाई बाइक्स की कीमतें, जानें कितना हुआ इजाफा

लॉकडाउन के खत्म होने के बाद बजाज लगातार अपनी बाइक की कीमत में इजाफा कर रही है। पिछले महीने भी कंपनी ने कुछ मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी की थी। सितंबर में डोमिनार और पल्सर रेंज की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी, इसके पहले जुलाई में भी कीमतें बढ़ाई गई थीं।

Bajaj Hikes Bike Prices Again: बजाज ने एक बार फिर बढ़ाई बाइक्स की कीमतें, जानें कितना हुआ इजाफा

आपको बता दें कि बजाज ने एक नई बाइक का पेटेंट करवाया है। जानकारी के अनुसार यह कंपनी की नई क्रूजर बाइक हो सकती है लेकिन यह एवेंजर सरुईंसर सीरीज से अलग होगी। बताय जाता है कि कंपनी रॉयल एनफील्ड के टक्कर में एक नई बाइक को उतारने की तैयारी कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि यह उसी बाइक का पेटेंट है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar, Avenger, Pulsar NS, Dominar 250 price increases details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 8, 2020, 18:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X