बजाज की 18वीं सालगिरह पर जारी हुआ नया टीवीसी, पल्सर एनएस200 बीएस6 जल्द होगी लॉन्च

बजाज मोटर्स अपनी 18वीं सालगिरह मना रहा है। इसके लिए उसने एक नया टेलीविजन विज्ञापन 'पल्सर सेलिब्रेटिंग 18 इयर्स ऑफ थ्रिल' जारी किया है। बजाज अपनी एक बीएस6 मोटरसाइकिल इसी माह लॉन्च कर सकता है।

बजाज की 18वीं सालगिरह पर जारी हुआ नया टीवीसी, पल्सर एनएस200 बीएस6 जल्द होगी लॉन्च

टेलीविजन विज्ञापन में दिखाई गई बाइक पल्सर एनएस200 है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी बीएस6 मानकों पर पल्सर एनएस200 को ही इस माह भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

बजाज की 18वीं सालगिरह पर जारी हुआ नया टीवीसी, पल्सर एनएस200 बीएस6 जल्द होगी लॉन्च

पल्सर एनएस200 बाइक 200सीसी सैगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक है। आपको बता दें कि बजाज पल्सर एनएस200 को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाता है, जिस पर केटीएम ड्यूक200 नेकेड स्पोर्ट को तैयार किया जाता है।

बजाज की 18वीं सालगिरह पर जारी हुआ नया टीवीसी, पल्सर एनएस200 बीएस6 जल्द होगी लॉन्च

बजाज की पल्सर एनएस200 साल 2012 से भारतीय बाजार में मौजूद है और कंपनी ने समय-समय पर इसके स्टाइल और अंदरूनी हिस्सों में कई बेहतर बदलाव किए है।

यहां देखें वीडियोः

लेकिन अब कंपनी इस बाइक को बीएस6 मानकों के आधार पर बाजार में पेश करने की तैयारी में है। गौरतलब है कि बीएस6 मानकों को 01 अप्रैल 2020 से अनिवार्य किया जा सकता है।

बजाज की 18वीं सालगिरह पर जारी हुआ नया टीवीसी, पल्सर एनएस200 बीएस6 जल्द होगी लॉन्च

पल्सर एनएस200 बीएस4 और पल्सर एनएस200 बीएस6 में जो महत्वपूर्ण अंतर है वो एफआई सिस्टम है। एनएस200 में उत्सर्जन की मात्रा को कम करने लिए कंपनी ने नए ऑक्सीजन और तापमान सेंसर के साथ रिवोक्ड कैटेलिक कन्वर्टर का इस्तेमाल किया है।

बजाज की 18वीं सालगिरह पर जारी हुआ नया टीवीसी, पल्सर एनएस200 बीएस6 जल्द होगी लॉन्च

पल्सर एनएस200 बीएस6 के इंजन की बात करें तो इसमें 199.5 सीसी का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो कि करीब 23 बीएचपी का पॉवर और 18.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

बजाज की 18वीं सालगिरह पर जारी हुआ नया टीवीसी, पल्सर एनएस200 बीएस6 जल्द होगी लॉन्च

इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक की कीमत की बात करें तो बीएस4 वैरिएंट के मुकाबले पल्सर एनएस200 बीएस6 करीब 5 हजार रुपये तक महंगी हो सकती है।

बजाज की 18वीं सालगिरह पर जारी हुआ नया टीवीसी, पल्सर एनएस200 बीएस6 जल्द होगी लॉन्च

वर्तमान समय में पल्सर एनएस200 बीएस4 की कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारतीय बाजार में पल्सर एनएस200 बीएस6 का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर200 वी4 और यामाहा एफजेड 25 से होगा।

बजाज की 18वीं सालगिरह पर जारी हुआ नया टीवीसी, पल्सर एनएस200 बीएस6 जल्द होगी लॉन्च

ड्राइवस्पार्क के विचार

पिछले 18 सालों से बजाज पल्सर सीरीज की बाइक युवाओं में काफी लोकप्रिय रही है। दमदार पॉवर और परफॉर्मेंस के बल पर इन बाइकों ने युवाओं का दिल जीत लिया है। 18वीं सालगिरह पर कंपनी द्वारा जारी टीवी विज्ञापन भी युवाओं के बीच पल्सर की लोकप्रियता को दिखाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar 18th anniversary celebration video Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X