Bajaj Platina 100cc Range Price Hiked: बजाज प्लेटिना 100 cc बीएस6 रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा

बजाज ऑटो ने प्लेटिना 100 cc कम्यूटर रेंज की बाइक की कीमतों में इजाफा कर दिया है। प्लेटिना रेंज बाइक अब 1,203 रुपये से लेकर 2,432 रुपये तक महंगी हो गई है। प्लेटिना 100 cc रेंज की बाइकों में प्लेटिना केएस अलॉय, प्लेटिना ईएस अलॉय और हाल ही में लॉन्च हुई ईएस अलॉय डिस्क शामिल है।

Bajaj Platina 100cc Range Price Hiked: बजाज प्लेटिना 100 cc बीएस6 रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा

प्लेटिना केएस अलॉय की कीमत में 1,203 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है, इसकी एक्स-शोरूम कीमत अब 50,848 रुपये हो गई है। मिडिल रेंज प्लेटिना ईएस अलॉय की कीमत में 2,432 रुपये का इजाफा किया गया है। अब यह बाइक 58,362 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी।

Bajaj Platina 100cc Range Price Hiked: बजाज प्लेटिना 100 cc बीएस6 रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा

टॉप वैरिएंट प्लेटिना ईएस अलॉय डिस्क में 1,325 रुपये का इजाफा किया गया है। प्लेटिना ईएस अलॉय डिस्क 61,082 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी।

MOST READ: हीरो एक्सपल्स 200 बीएस6 शोरुम पर पहुंचना हुई शुरुMOST READ: हीरो एक्सपल्स 200 बीएस6 शोरुम पर पहुंचना हुई शुरु

Bajaj Platina 100cc Range Price Hiked: बजाज प्लेटिना 100 cc बीएस6 रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा

इसके अलावा प्लेटिना रेंज की बाइकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बजाज प्लेटिना 100 cc कम्यूटर रेंज की बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन लैंप दिया गया है। बाइक में सिंगल पीस सीट के साथ अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

Bajaj Platina 100cc Range Price Hiked: बजाज प्लेटिना 100 cc बीएस6 रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा

इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्लेटिना 100 cc रेंज में 102 cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.8 bhp पॉवर और 8.34 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

MOST READ: मोजो बीएस6 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्चMOST READ: मोजो बीएस6 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

Bajaj Platina 100cc Range Price Hiked: बजाज प्लेटिना 100 cc बीएस6 रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा

बजाज प्लेटिना 100 cc रेंज में सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक है। कंपनी दावा करती है कि प्लेटिना 96 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंट है।

Bajaj Platina 100cc Range Price Hiked: बजाज प्लेटिना 100 cc बीएस6 रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा

बजाज प्लेटिना 100 cc की एकमात्र बाइक है जिसमे डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाजार में बजाज प्लेटिना 100 की टक्कर में टीवीएस रेडॉन, होंडा निऑन अथवा हीरो स्प्लेंडर उपलब्ध है। प्लेटिना के अलावा कंपनी ने पल्सर एनएस 200, सीटी 100 और सीटी 110 बाइक को भी अपडेट किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Platina 100cc BS6 range price hiked details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 13, 2020, 14:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X