YouTube

Bajaj Platina 100 Disc Brake Variant Launched: बजाज प्लेटिना 100 ईएस डिस्क वैरिएंट हुई लॉन्च

बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपने कम्यूटर बाइक सेगमेंट को और भी बढ़ा रही है। इसके चलते कंपनी अपनी बजाज प्लेटिना 100 की सीरीज में एक अन्य डिस्क ब्रेक वैरिएंट जोड़ने जा रही है। इस डिस्क ब्रेक वैरिएंट में कंपनी ने कोई भी कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया है।

Bajaj Platina 100 Disc Brake Variant Launched: बजाज प्लेटिना 100 ईएस डिस्क वैरिएंट हुई लॉन्च

बता दें कि इस साल के शुरुआत में ही बजाज ऑटो ने नई प्लेटिना 100 को 13 बदलावों के साथ बाजार में उतारा था। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 59,373 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है, जो कि प्लेटिना ईएस की तुलना में ज्यादा है।

Bajaj Platina 100 Disc Brake Variant Launched: बजाज प्लेटिना 100 ईएस डिस्क वैरिएंट हुई लॉन्च

बता दें कि बजाज प्लेटिना 100 ईएस की कीमत 55,546 रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं इस बाइक का किक स्टार्ट वैरिएंट 49,261 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। नए सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम लगाया है।

Bajaj Platina 100 Disc Brake Variant Launched: बजाज प्लेटिना 100 ईएस डिस्क वैरिएंट हुई लॉन्च

अगर केवल इस सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसकी वजह से बाइक की कीमत में 4,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 100 सीसी सेगमेंट में और किफायती कम्यूटर बाइक सेगमेंट में किसी भी कंपनी ने डिस्क ब्रेक वैरिएंट नहीं पेश किया है।

Bajaj Platina 100 Disc Brake Variant Launched: बजाज प्लेटिना 100 ईएस डिस्क वैरिएंट हुई लॉन्च

आपको बता दें कि बजाज प्लेटिना 100 रेंज में 102 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.7 बीएचपी की पॉवर और 8.34 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और इसकी अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Bajaj Platina 100 Disc Brake Variant Launched: बजाज प्लेटिना 100 ईएस डिस्क वैरिएंट हुई लॉन्च

इसके डिजाइन की बात करें तो नई प्लेटिना 100 ईएस में हलोजन हेडलाइट के साथ एलईडी टेललाइट दी गई है और इसके साथ हेडलाइट पर लंबा वाइजर दिया गया है। बाइक में आरामदायक राइड के लिए क्विलटेड सीट और नाइट्रॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।

Bajaj Platina 100 Disc Brake Variant Launched: बजाज प्लेटिना 100 ईएस डिस्क वैरिएंट हुई लॉन्च

पिलियन राइडर के लिए बाइक में रबर वाले फुटपैड भी दिए हैं। कंपनी का दावा है कि प्लेटिना में अन्य 100 सीसी बाइकों के मुकाबले ज्यादा आराम मिलता है। बता दें कि यह बाइक अपनी आकर्षक माइलेज के लिए भी जानी जाती है। प्लेटिना 100 बाइक 75-100 किलोमीटर की माइलेज देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Platina 100 ES Disc Brake Variant Launched Price Features Specification Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 7, 2020, 15:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X