बजाज चेतक इलेक्ट्रिक अर्बेन की डिलीवरी में हो सकती देरी, जानिये क्या है वजह

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को भारत में लॉन्च किया गया है, कंपनी ने इसे दो वैरिएंट अर्बेन व प्रीमियम में लाया गया है। कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक को 1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक डिलीवरी: अर्बेन वैरिएंट की डिलीवरी में देरी मई 2020 वजह

कंपनी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की डिलीवरी फरवरी 2020 में शुरू करने वाली थी लेकिन बाइकदेखो के अनुसार इसके अर्बेन वैरिएंट की डिलीवरी मई में शुरू हो सकती है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक डिलीवरी: अर्बेन वैरिएंट की डिलीवरी में देरी मई 2020 वजह

हालांकि इसके प्रीमियम वैरिएंट की डिलीवरी फरवरी से ही शुरू होने वाली है। कंपनी इसकी डिलीवरी बैंगलोर में 13 डीलरशिप व पुणे पर 4 डीलरशिप से करने वाली है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक डिलीवरी: अर्बेन वैरिएंट की डिलीवरी में देरी मई 2020 वजह

प्रीमियम वैरिएंट की डिलीवरी पहले शुरू होने का कारण यह हो सकता है कि कंपनी ने इसका उत्पादन पहले शुरू कर दिया हो, या फिर कंपनी प्रीमियम वैरिएंट को पहले ग्राहकों को देना चाह रही होगी।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक डिलीवरी: अर्बेन वैरिएंट की डिलीवरी में देरी मई 2020 वजह

इस समय तक कंपनी अन्य शहरों में डीलरशिप में बिक्री शुरू कर सकती है और तब कम कीमत वाली मॉडल अर्बेन की डिलीवरी शुरू कर सके। हालांकि बजाज ने अब तक डिलीवरी देर से होने के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक डिलीवरी: अर्बेन वैरिएंट की डिलीवरी में देरी मई 2020 वजह

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक अर्बेन की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है जबकि इसके प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक डिलीवरी: अर्बेन वैरिएंट की डिलीवरी में देरी मई 2020 वजह

कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है, इसकी बुकिंग के लिए ग्राहकों को 2000 रुपये अग्रिम राशि के रूप में चुकानी होगी। इसकी बुकिंग के आकड़े अभी तक जारी नहीं किये गए है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक डिलीवरी: अर्बेन वैरिएंट की डिलीवरी में देरी मई 2020 वजह

बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक में आईपी67 रेटेड लिथियम-आयन बैटरी व 4 किलोवॉट इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गयी है। इस बैटरी को 5 - 15 एम्पीयर इलेक्ट्रिक आउटलेट से सिर्फ 5 घंटे में 100 प्रतिशत तथा एक घंटे में 25 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक डिलीवरी: अर्बेन वैरिएंट की डिलीवरी में देरी मई 2020 वजह

इसके साथ ही कंपनी चेतक इलेक्ट्रिक की इस बैटरी पर 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। कंपनी का दावा है कि ईको मोड में यह स्कूटर 95 किलोमीटर तथा स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Chetak Urbane Deliveries might get delayed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X