बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 vs सुजुकी इंट्रूडर 155, जानिए कौन सी बजट क्रूजर बाइक है आपके लिए बेस्ट

देश में इन दिनों क्रूजर बाइक लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही हैं। रोड ट्रिप पर जाने वाले बाइकर्स और ट्रैवलरों के बीच क्रूज बाइक उनकी पहली पसंद होती है। क्रूजर बाइक अपनी कम्फर्टेबल राइड के लिए काफी पसंद की जा रही हैं। सफर कुछ घंटों का हो या दिनों का, अगर आप क्रूज बाइक पर निकले हैं तो आपको सफर में थकान कम होगी।

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 vs सुजुकी इंट्रूडर 155, जानिए कौन सी बजट क्रूजर बाइक है आपके लिए बेस्ट

अगर आप क्रूजर बाइक खरीदने जा रहे हैं तो आपको भारत में सबसे अधिक बिकने वाली दो बजट रेंज की क्रूजर बाइक के बारे में जरूर जानना चाहिए। यहां हम आपके लिए लाए हैं भारत में बिकने वाली दो सबसे पॉपुलर क्रूजर बाइक, बजाज एवेंजर स्ट्रीट160 और सुजुकी इंट्रूडर 155 के कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बीच विस्तृत तुलनात्मक जानकारी:

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 vs सुजुकी इंट्रूडर 155, जानिए कौन सी बजट क्रूजर बाइक है आपके लिए बेस्ट

पॉवर और स्पेशिफिकेशन

पॉवर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बजाज एवेंजर स्ट्रीट160 में 160 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर ट्विन-स्पार्क डीटीएसआइ (DTS-i) इंजन दिया गया है जो 8500 rpm पर 15 bhp पॉवर और 7000 rpm पर 13.7 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं सुजुकी इंट्रूडर 155 में 155 cc का एयरकूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8000 rpm पर 14.8 bhp पॉवर और 6000 rpm पर 14 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। यह दोनों बाइक BS-6 इंजन के साथ उपलब्ध हैं। दोनों बाइक में बेहतर माइलेज के लिए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 vs सुजुकी इंट्रूडर 155, जानिए कौन सी बजट क्रूजर बाइक है आपके लिए बेस्ट

फीचर्स

ब्रेकिंग और सुरक्षा की की बात करें तो सुजुकी इंट्रूडर इसमें एक कदम आगे है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 में सिर्फ आगे ही डिस्क ब्रेक दिया गया है जबकि सुजुकी इंट्रूडर में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। दोनों ही बाइक में सिंगल चैनल एबीएस (ABS) मिलता है जो हाईवे पर बाइक की सेफ्टी को बढ़ाते हैं। दोनों बाइक के हेडलाइट पर डेटाइम रनिंग लाइट दिया गया है। इसके अलावा दोनों बाइक में स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर डिजिटल डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों बाइक में LED टेललाइट दिया गया है, जबकि हेडलाइट में हैलोजन बल्ब दिया गया है।

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 vs सुजुकी इंट्रूडर 155, जानिए कौन सी बजट क्रूजर बाइक है आपके लिए बेस्ट

सस्पेंशन

बाइक में सस्पेंशन एक अहम हिस्सा है जिससे बाइक की कम्फर्ट का आंकलन किया जाता है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 के फ्रेंट में डबल एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है जबकि सुजुकी इंट्रूडर में साधारण टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन ही लगाया गया है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट में पीछे 5-स्टेप एडजस्टिब्ल ट्विन-सस्पेंशन मिलता है जबकि सुजुकी इंट्रूडर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है।

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 vs सुजुकी इंट्रूडर 155, जानिए कौन सी बजट क्रूजर बाइक है आपके लिए बेस्ट

डायमेंशन और कैपेसिटी

डाइमेंशन के मामले में बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की लम्बाई 2210 mm, ऊंचाई 1070 mm, चौड़ाई 806 mm, ग्राउंड क्लीयरेन्स 169 mm और वजन 156 kg है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लियतरे की है। वहीं डाइमेंशन के मामले में सुजुकी इंट्रूडर की लम्बाई 2130 mm, ऊंचाई 1095 mm, चौड़ाई 805 mm, वजन 149 kg और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है।

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 vs सुजुकी इंट्रूडर 155, जानिए कौन सी बजट क्रूजर बाइक है आपके लिए बेस्ट

कीमत

बाइक सेलेक्ट करते समय उसकी कीमत काफी मायने रखती है खास तौर पर जब आप एक बजट क्रूजर बाइक ले रहे हैं। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत 83,251 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं सुजुकी इंट्रूडर 155 की शुरुआती कीमत 1.20 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Avenger Street 160 vs Suzuki Intruder 155 comparison. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X