BS6 Bajaj Avenger Street 160 Prices Hike: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 हुई महंगी, जाने कितनी

बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) ने एवेंजर स्ट्रीट 160 को बीएस6 अवतार में भारत में अप्रैल में 93,677 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, उस समय इसकी कीमत में 12,000 रुपये वृद्धि की गयी थी। अब जून में फिर से इसकी कीमत बढ़ा दिया गया है।

BS6 Bajaj Avenger Street 160 Prices Hike: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 कीमत वृद्धि

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 की कीमत में 1216 रुपये की वृद्धि की गयी है, जिस वजह से अब इसकी शुरूआती कीमत 94,893 रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है। हालांकि इसकी कीमत वृद्धि के साथ बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

BS6 Bajaj Avenger Street 160 Prices Hike: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 कीमत वृद्धि

इसके साथ ही कंपनी ने भारत में बजाज एवेंजर क्रुज 220 की कीमत में भी वृद्धि की गयी है, इसके दाम 2500 रुपये बढ़ाये गये है। बजाज एवेंजर क्रुज 220 बीएस6 की शुरूआती कीमत अब 1.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है।

BS6 Bajaj Avenger Street 160 Prices Hike: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 कीमत वृद्धि

बात करें बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की तो इसमें 160 सीसी, एयर कूल्ड व फ्यूल इंजेकटेड इंजन लगाया गया है जो 14।8 बीएचपी का पॉवर तथा 13।7 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

BS6 Bajaj Avenger Street 160 Prices Hike: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 कीमत वृद्धि

हाल ही में बजाज ने अपने पल्सर रेंज की कीमत में वृद्धि की है। बजाज पल्सर बीएस6 रेंज की कीमत में 998 रुपये से लेकर 3501 रुपये तक की वृद्धि की गयी है। इसमें पल्सर 220, पल्सर एनएस200, पल्सर आरएस200, पल्सर 180एफ, पल्सर 150 तथा पल्सर 125 नियान शामिल है।

BS6 Bajaj Avenger Street 160 Prices Hike: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 कीमत वृद्धि

कंपनियों ने बीएस6 अपडेट के दौरान मॉडलों की कीमत में कम वृद्धि या फिर की ही नहीं थी, लेकिन अब कुछ महीनों बाद अधिकतर कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही है, इसमें बजाज ऑटो के साथ टीवीएस भी शामिल है।

BS6 Bajaj Avenger Street 160 Prices Hike: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 कीमत वृद्धि

एक तरफ कीमत में वृद्धि की जा रही है वहीं दूसरी तरफ बजाज ने अपने वाहनों की बिक्री को आसान बनाने के लिए आकर्षक फाइनेंसिंग सुविधा भी ला रही है। बजाज ऑटो ने अपने दोपहिया ग्राहकों को विशेष वित्त विकल्प की पेशकश करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ हाथ मिलाया है।

BS6 Bajaj Avenger Street 160 Prices Hike: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 कीमत वृद्धि

कंपनी जल्द ही भारत में पल्सर 125 स्प्लिट सीट को बीएस6 मानक के साथ लाने वाली है। हाल ही में इसे डीलरशिप में देखा गया है, अनुमान है कि इसे भारतीय बाजार में इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BS6 Bajaj Avenger Street 160 Prices Hike.Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 8, 2020, 13:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X