लॉन्च के पहले बजाज एवेंजर 160 और 220 के बीएस6 माॅडलों की कीमत का हुआ खुलासा

1 अप्रैल 2020 से बीएस6 वाहनों की डेडलाइन नजदीक आते ही बजाज ने अपने बाइक के बीएस6 मॉडलों को शोरूम पर पहुंचना शुरू कर दिया है। इसकी क्रम में बजाज एवेंजर रेंज की नए बीएस6 बाइक की कीमतों का भी खुलास हुआ है। बाइक वाले द्वारा बजाज एवेंजर के बीएस6 मॉडलों के कीमत की जानकारी साझा की गई है।

लॉन्च के पहले बजाज एवेंजर 160 और 220 के बीएस6 माॅडलों की कीमत का हुआ खुलासा

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160, स्ट्रीट 220 और क्रूज 220 के बीएस6 मॉडलों की कीमत सामने आई है। बजाज ने बीएस6 रेंज की कीमतों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन डीलरशिप से मिली जानकारी के अनुसार यह खुलासा हुआ है।

लॉन्च के पहले बजाज एवेंजर 160 और 220 के बीएस6 माॅडलों की कीमत का हुआ खुलासा

एंट्री-लेवल एवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 की कीमत 89,536 (एक्स-शोरूम) रुपये हो सकती है, जो कि बीएस4 मॉडल से 7,000 रुपये अधिक है। वहीं स्ट्रीट 220 और क्रूज 220 की नई कीमत 1,15,456 रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

लॉन्च के पहले बजाज एवेंजर 160 और 220 के बीएस6 माॅडलों की कीमत का हुआ खुलासा

बीएस6 स्ट्रीट और क्रूज बाइक की नई रेंज की इंजन क्षमता और फीचर मौजूदा बीएस4 मॉडल के समान ही रहने का अनुमान है। एवेंजर स्ट्रीट 160 सीसी का इंजन 14.8 बीएचपी पॉवर और 13.5 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है।

लॉन्च के पहले बजाज एवेंजर 160 और 220 के बीएस6 माॅडलों की कीमत का हुआ खुलासा

जबकि 220 सीसी स्ट्रीट स्ट्रीट क्रूज 19 बीएचपी पॉवर और 17.5 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। बीएस6 इंजन में अपडेट के अलावा, एवेंजर मॉडल के फीचर्स और डिजाइन में अपडेट मिला है या नहीं यह अभी तक अस्पष्ट है।

लॉन्च के पहले बजाज एवेंजर 160 और 220 के बीएस6 माॅडलों की कीमत का हुआ खुलासा

भारतीय बाजार में सुजुकी इंट्रूडर 150 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की प्रतिद्वंदी बाइक है जबकि, एवेंजर क्रूज 220 के सामने कोई भी अन्य भारतीय बाइक सीधे मुकाबले में नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Avenger 160 and 220 BS6 price revealed launch soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X