बजाज ऑटो को रुद्रपुर और औरंगाबाद फेसेलिटी में उत्पादन की मिली अनुमति

पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन जारी है। इस लॉकडाउन से उद्योगों और नौकरी पेशा लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। फैक्ट्रियों में उत्पादन काम पूरी तरह से बंद हो गया है। लेकिन सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ जगहों पर लॉकडाउन को खोलने की अनुमति दी है।

बजाज ऑटो को रुद्रपुर और औरंगाबाद फेसेलिटी में उत्पादन की मिली अनुमति

इसी छूट के चलते अब ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की कुछ कंपनियां भी अपनी उत्पादन फेसेलिटी खोलने जा रही हैं। इन्हीं में से एक भारत की बाइक निर्माता कंपनी बजाज का नाम भी शामिल है। बजाज भारत में अपनी दो उत्पादन फेसेलिटी दोबारा खोलने जा रही है।

बजाज ऑटो को रुद्रपुर और औरंगाबाद फेसेलिटी में उत्पादन की मिली अनुमति

इन दो फेसेलिटी में महाराष्ट्र में वलुज, औरंगाबाद और उत्तराखंड में स्थित रुद्रपुर फेसेलिटी शामिल है। बता दें कि कंपनी को इन दोनों फेसेलिटी को खोलने की अनुमति स्थानीय प्रशासन की ओर से दी जा चुकी है। बजाज ने रुद्रपुर फेसेलिटी को सोमवार से शुरू कर दिया है।

बजाज ऑटो को रुद्रपुर और औरंगाबाद फेसेलिटी में उत्पादन की मिली अनुमति

वहीं औरंगाबाद फेसेलिटी को गुरूवार से शुरू करने की बात सामने आ रही है। इन दोनों फेसेलिटी को खोलने का फैसला गृह मंत्रालय द्वारा बनाए गए नियमों के आधार पर लिया गया है। बजाज की चकन फेसेलिटी को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा।

बजाज ऑटो को रुद्रपुर और औरंगाबाद फेसेलिटी में उत्पादन की मिली अनुमति

आपको बता दें कि बजाज की चकन फेसेलिटी और उसके आस-पास के इलाके को 27 अप्रैल 2020 तक के लिए सील कर दिया गया है। रुद्रपुर फेसेलिटी में जरूरी सर्विस और उत्पादन को शुरू करने की अनुमति मिली है, जिसमें सिर्फ 1,500 कर्मचारी करेंगे।

बजाज ऑटो को रुद्रपुर और औरंगाबाद फेसेलिटी में उत्पादन की मिली अनुमति

वहीं औरंगाबाद फेसेलिटी की बात करें तो यहां पर बजाज निर्यात के लिए उत्पादन शुरू करेगी। इस बारे में बजाज ऑटो के एक्जक्यूटिव डायरेक्ट राकेश शर्मा ने बताया कि "लॉकडाउन के चलते करीब 1000 करोड़ रुपये का निर्यात रुका हुआ है।"

बजाज ऑटो को रुद्रपुर और औरंगाबाद फेसेलिटी में उत्पादन की मिली अनुमति

बता दें कि पुणे स्थित दो-पहिया और तीन-पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अपने वाहनों को साउथ ईस्ट एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोप के कुछ हिस्सों में निर्यात करती है। ऑटो मोटिव कंपनियों ने लॉकडाउन के चलते उत्पादन बंद कर दिया था, जिससे भारत की इकोनॉमी पर गहरा असर पड़ा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto to resume operations in Aurangabad Rudrapur plants details, Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X