Bajaj Launches New Finance Options: बजाज टू-व्हीलर के लिए लाई है आकर्षक फाइनेंस स्कीम, जानें

बजाज ऑटो ने अपने दोपहिया ग्राहकों को विशेष वित्त विकल्प की पेशकश करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ हाथ मिलाया है। बजाज की बाइक खरीदने वाले ग्राहक एचडीएफसी बैंक से अपनी परेशानी मुक्त डिजिटल प्रक्रियाओं और सेवाओं के माध्यम से बाइक की फाइनेंसिंग प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है जो कोरोना वायरस के चलते फाइनेंसिंग के लिए बैंक नहीं आना चाहते हैं।

Bajaj Launches New Finance Options: बजाज टू-व्हीलर के लिए लाई है आकर्षक फाइनेंस स्कीम, जानें

बजाज मोटरसाइकिल के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा कि कंपनी ने ग्राहकों को आसान बाइक फाइनेंसिंग उपलब्ध कराने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है, इसके लिए हम एचडीएफसी बैंक के आभारी हैं। देश में बैंक कि विस्तृत उपस्थिति हमे ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा।

Bajaj Launches New Finance Options: बजाज टू-व्हीलर के लिए लाई है आकर्षक फाइनेंस स्कीम, जानें

इसके अलावा बैंक डिजिटल प्रक्रिया से बाइक के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है जिससे ग्राहकों को बाइक की फाइनेंसिंग के लिए बैंक आने की जरूरत भी नहीं है। देश में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कंपनी ने मई से अपना शोरूम खोलना शुरू कर दिया था।

Bajaj Launches New Finance Options: बजाज टू-व्हीलर के लिए लाई है आकर्षक फाइनेंस स्कीम, जानें

कंपनी ने चाकन संयंत्र में चरणबद्ध तरीके से उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी सिमित कर्मचारियों के साथ सिर्फ एक ही शिफ्ट में उत्पादन कर रही है। महाराष्ट्र के चाकन में स्थित प्लांट में कंपनी केटीएम, हस्कवरना, और डोमिनार का उत्पादन कर रही है।

Bajaj Launches New Finance Options: बजाज टू-व्हीलर के लिए लाई है आकर्षक फाइनेंस स्कीम, जानें

बजाज ने मई 2020 के लिए सेल्स रिपोर्ट जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार बजाज को मई के घरेलू कारोबार में 81 प्रतिशत का घाटा हुआ है। बजाज ने मई में 2020 में 39,286 टू-व्हीलर की बिक्री की है जबकि मई 2019 में कंपनी ने 2,05,721 टू-व्हीलर बेचे थे।

Bajaj Launches New Finance Options: बजाज टू-व्हीलर के लिए लाई है आकर्षक फाइनेंस स्कीम, जानें

बजाज ऑटो ने अपने वाहनों में मिलने वाली फ्री सर्विस और वारंटी को बढ़ा दिया है। अब कंपनी फ्री सर्विस अथवा वारंटी को 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा दिया है। यह स्कीम उन वाहनों पर लागू होगी जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी 20 मार्च से 31 मई के बीच समाप्त हो रही है।

Bajaj Launches New Finance Options: बजाज टू-व्हीलर के लिए लाई है आकर्षक फाइनेंस स्कीम, जानें

हाल ही में बजाज ऑटो ने ओलिंपिक में शूटिंग में गोल्ड मेडल लाने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा को कंपनी का अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी में उनका कार्यकाल 5 साल के लिए होगा। बिंद्रा ने कई कंपनियों में विभिन्न पदों पर काम किया है, जिसमें एक पिज्जा रेस्तरां श्रृंखला 'पिज्जा वीटो' भी शामिल है। बिंद्रा इस कंपनी के सह-संस्थापक भी हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto offers special finance options in partnership with HDFC bank. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 4, 2020, 12:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X