Bajaj Auto FY2021 Q1 Sales: बजाज ऑटो को पहले तिमाही में हुआ 61% का घाटा

बजाज ऑटो ने चालू वित्त वर्ष के पहले तिमाही के सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। बजाज ने बताया है कि वित्त वर्ष 2020-21 के पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कारोबार में 60.92 की गिरावट आई है। पहली तिमाही में कंपनी को 395.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले वित्त वर्ष (2019-20) में समान अवधि में कंपनी का लाभ 1,012 करोड़ रुपये था।

Bajaj Auto FY2021 Q1 Sales: बजाज ऑटो को पहले तिमाही में हुआ 61% का घाटा

कंपनी ने बताया कि कोविड-19 महामारी से न केवल घरेलू बिक्री में बल्कि निर्यात में भी भारी कमी आई है। कोविड-19 महामारी के कारण सप्लाई चेन बाधित होने से अप्रैल और मई में वाहनों की बिक्री में भारी कमी हुई है।

Bajaj Auto FY2021 Q1 Sales: बजाज ऑटो को पहले तिमाही में हुआ 61% का घाटा

बजाज ऑटो का परिचालन राजस्व अप्रैल-जून 2020 की अवधि में 60.29 प्रतिशत घटकर 3,079.24 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 7,755.82 करोड़ रुपये था।

Bajaj Auto FY2021 Q1 Sales: बजाज ऑटो को पहले तिमाही में हुआ 61% का घाटा

बजाज ऑटो ने बताया कि एक स्टैंडअलोन आधार पर, इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 528.04 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में यह 1,125.67 करोड़ रुपये था।

Bajaj Auto FY2021 Q1 Sales: बजाज ऑटो को पहले तिमाही में हुआ 61% का घाटा

बजाज ऑटो ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहली तिमाही में 4,43,103 यूनिट वाहन बेचे हैं, जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में 12,47,174 यूनिट बेची गई थी। मासिक बिक्री की बात करें तो, जून 2020 की बिक्री में 31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,78,097 वहनों की बिक्री की थी जबकि पिछले साल जून में 4,04,624 वाहनों की बिक्री की गई थी।

Bajaj Auto FY2021 Q1 Sales: बजाज ऑटो को पहले तिमाही में हुआ 61% का घाटा

कंपनी ने बताया कि दोपहिया और तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में जून 2019 के मुकाबले इस साल जून में 34 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। घरेलू बाजार में जून 2020 में 1,51,189 वाहनों की बिक्री हुई जबकि पिछले साल समान अवधि में 2,29,225 दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।

Bajaj Auto FY2021 Q1 Sales: बजाज ऑटो को पहले तिमाही में हुआ 61% का घाटा

लॉकडाउन खत्म होने के बाद कंपनी ने अनपे सभी निर्माण संयंत्रों में उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी अपने आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त कर रही है और वाहनों को अपने रिटेलर तक पहुंचाना शुरू कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto first quarter sales drops 61 percent details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 22, 2020, 18:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X