Bajaj Auto Announces Salary Cut By 50%: बजाज के औरंगाबाद प्लांट के कर्मचारियों को मिलेगा आधा वेतन

बजाज ऑटो ने घोषणा की है कि औरंगाबाद के वलुज प्लांट को बंद करने की स्थिति में कंपनी अपने कर्मचारियों के वेतन में 50 प्रतिशत की कटौती करेगी। बता दें की पिछले महीने बजाज के औरंगाबाद प्लांट के दो कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है, कंपनी ने 26 जून को इसकी पुष्टि की है। प्लांट के अन्य 140 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं।

Bajaj Auto Announces Salary Cut By 50%: बजाज के औरंगाबाद प्लांट के कर्मचारियों को मिलेगा आधा वेतन

इस घटना के बाद कर्मचारी संघ लगातार कंपनी से प्लांट को बंद करने की मांग कर रहा था। इसी बीच औरंगाबाद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने 10 जुलाई से 18 जुलाई तक शहर में सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

Bajaj Auto Announces Salary Cut By 50%: बजाज के औरंगाबाद प्लांट के कर्मचारियों को मिलेगा आधा वेतन

बजाज ने कहा कि स्थानीय प्रबंधन से कंपनी को अभी तक एक लॉकडाउन अधिसूचना प्राप्त नहीं हुई है। कंपनी ने बताया कि केवल ऐसे कर्मचारी 50 प्रतिशत वेतन के भागिदार होंगे जो 8 और 9 जुलाई को और लॉकडाउन खत्म होने के पहले दिन से काम पर आएंगे।

Bajaj Auto Announces Salary Cut By 50%: बजाज के औरंगाबाद प्लांट के कर्मचारियों को मिलेगा आधा वेतन

कार एंड बाइक की एक रिपोर्ट के अनुसार, बजाज ऑटो के मंडल प्रबंधक, अनिल मोहिते ने एक नोटिस जारी कर औरंगाबाद प्लांट में श्रमिकों को पहले ही आधा वेतन काटने के निर्णय के बारे में सूचित कर दिया है।

Bajaj Auto Announces Salary Cut By 50%: बजाज के औरंगाबाद प्लांट के कर्मचारियों को मिलेगा आधा वेतन

नोटिस में कहा गया है कि यदि अधिकारियों ने लॉकडाउन की घोषणा की और संयंत्र को बंद करना पड़ा तो कर्मचारियों को उनके वेतन का केवल 50 प्रतिशत ही भुगतान किया जाएगा। हालांकि, 50 प्रतिशत वेतन भुगतान केवल उन कर्मचारियों को किया जाएगा, जो लॉकडाउन से पहले दो दिन (8 जुलाई और 9 जुलाई) और लॉकडाउन खत्म होने के दिन प्लांट में आएंगे।

Bajaj Auto Announces Salary Cut By 50%: बजाज के औरंगाबाद प्लांट के कर्मचारियों को मिलेगा आधा वेतन

बजाज ऑटो के श्रमिक संघ ने बताया कि प्लांट में अब तक 403 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 7 कर्मचारियों की मौत हो चिकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्मचारी संघ काफी दिनों से प्लांट बंद करने की मांग कर रही थी।

Bajaj Auto Announces Salary Cut By 50%: बजाज के औरंगाबाद प्लांट के कर्मचारियों को मिलेगा आधा वेतन

कर्मचारी संघ ने कोरोना पीड़ितों के इलाज और देखभाल का खर्च उठाने के लिए कंपनी प्रबंधन को पत्र लिखा है। इसके अलावा प्लांट के नजदीक कोविड-19 सेंटर के निर्माण करने की भी मांग की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto Aurangabad plant to cut 50 percent salary of employees details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 9, 2020, 10:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X