Bajaj Auto Employees Tested Corona Postive: बजाज ऑटो के 79 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

ऑटो जगत में भी कोरोना ने पैर पसार लिया है। हाल ही में बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) के औरंगाबाद प्लांट के 79 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। देश की बड़ी बाइक व तिपहिया निर्माण करने वाली कंपनी ने अपनी यह फैक्ट्री 22 अप्रैल, 2020 को फिर से खोली थी।

Bajaj Auto Employees Tested Corona Postive: बजाज ऑटो के 79 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, औरंगाबाद प्लांट को किया गया बंद

कंपनी ने बताया कि उनके यहां पहला केस 6 जून को आया था तथा उस समय सभी जरुरी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया था। देश में लॉकडाउन लगाये जाने की वजह से कंपनी ने अपना यह प्लांट करीब 1 महीने के लिए बंद रखा था, उसके बाद इस औरंगाबाद स्थित इस प्लांट को 22 अप्रैल, 2020 को फिर से खोला गया था। कंपनी कोरोना संक्रमण के चलते सीमित कर्मचारियों के साथ काम कर रही थी।

Bajaj Auto Employees Tested Corona Postive: बजाज ऑटो के 79 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, औरंगाबाद प्लांट को किया गया बंद

79 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंपनी ने अपना प्लांट सेनिटाईज करवा दिया है तथा सुरक्षा मानकों का पालन करते हए काम जारी रखें हुए है। बजाज ऑटो की एक्सपोर्ट की जाने वाली अधिकतर दोपहिया व तिपहिया वाहन का निर्माण इसी फैक्ट्री में किया जाता है।

Bajaj Auto Employees Tested Corona Postive: बजाज ऑटो के 79 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, औरंगाबाद प्लांट को किया गया बंद

बतातें चले कि लॉकडाउन की वजह से करीब 1000 करोड़ रुपये का निर्यात रुका हुआ था, इस वजह से औरंगाबाद प्लांट को अनुमति मिलने के तुरंत बाद खोल दिया गया था। बता दें कि पुणे स्थित दो-पहिया और तीन-पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अपने वाहनों को साउथ ईस्ट एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोप के कुछ हिस्सों में निर्यात करती है।

Bajaj Auto Employees Tested Corona Postive: बजाज ऑटो के 79 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, औरंगाबाद प्लांट को किया गया बंद

बजाज ऑटो के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव उस समय पाए गए हैं जब कंपनी की मांग अनुमान से अधिक बढ़ रही थी तथा आने वाले हफ़्तों में कंपनी उत्पादन को बढ़ाने पर विचार कर रही थी। लेकिन अब ऐसा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।

Bajaj Auto Employees Tested Corona Postive: बजाज ऑटो के 79 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, औरंगाबाद प्लांट को किया गया बंद

अनुमान था कि इस महीने के अंत तक कंपनी सामान्य प्रक्रिया के 90 प्रतिशत हिस्से को छु लेगी। कंपनी के चेयरमैन ने कहा था कि बिजनेस अनुमान से अधिक तेजी से बेहतर होने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन लगाये जाने के तरीके की भी आलोचना की थी।

Bajaj Auto Employees Tested Corona Postive: बजाज ऑटो के 79 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, औरंगाबाद प्लांट को किया गया बंद

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है तथा महाराष्ट्र जैसा राज्य इससे सबसे अधिक प्रभावित है। 26 जून को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना मरीज की संख्या 263 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद कुल 4,299 हो गयी है।

Bajaj Auto Employees Tested Corona Postive: बजाज ऑटो के 79 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, औरंगाबाद प्लांट को किया गया बंद

ऑटो जगत में बजाज ऑटो से मारुति सुजुकी, टोयोटा जैसी कंपनियों के कर्मचारी पॉजिटिव पाए जा चुके है। हालांकि यह कर्मचारी पहले ही फैक्ट्री नहीं आये थे जिस वजह से इनकी फैक्ट्री को बंद नही किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
79 Employees in Bajaj Auto Aurangabad Tested Coronavirus Positive. Read in hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X