Atum 1.0 Electric Bike Launched: एटम 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी एटमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक एटम 1.0 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को 50,000 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है और इसे पूरे भारत में एटमोबाइल ऑनलाइन पोर्टल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Atum 1.0 Electric Bike Launched: एटम 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

कंपनी ने इस बाइक में 48 वोल्ट, 18.6 एएच पोर्टेबल लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसे पूरी तरह चार्ज करने में 4 घंटों का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Atum 1.0 Electric Bike Launched: एटम 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

कंपनी ने इस बाइक में 250 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है, जो इस बाइक को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पर चलाती है। आपको बता दें कि एटम 1.0 को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) द्वारा अप्रूव किया गया है।

Atum 1.0 Electric Bike Launched: एटम 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

इसके चलते इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा और साथ ही इस बाइक को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत भी नहीं होगी। इस बाइक को एटमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक, वामसी गद्दाम ने लॉन्च किया और इसके बारे में जानकारी दी है।

Atum 1.0 Electric Bike Launched: एटम 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

उन्होंने कहा कि "3 साल की कड़ी मेहनत और नई सोच के साथ हम एटम 1.0 पर काम कर रहे थे और अब इसे लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। यह बाइक परपज, स्टाइल और आराम को ध्यान में रखते हुए भारतीय ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं के लिए अनुकूल है।"

Atum 1.0 Electric Bike Launched: एटम 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

आगे उन्होंने कहा कि "लिथियम आयन बैटरी द्वारा संचालित, एटम 1.0 में एक स्पेस-सेविंग कॉन्फ़िगरेशन दी गई है जो बाजार में अन्य इलेक्ट्रिक बाइकों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। शून्य उत्सर्जन के साथ, हमें विश्वास है कि यह बाइक कम दूरी की यात्रा के लिए एक स्थाई समाधान होगा।"

आपको बता दें कि एटम 1.0 में 6 किलो के हल्के पोर्टेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि उपयोगकर्ता इसे आसानी से कहीं भी ले जाकर एक सामान्य 3-पिन सॉकेट से इसे चार्ज कर सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Atum 1.0 Electric Bike Launched India Price 50,000 Range Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 8, 2020, 14:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X