Ather Releases New OTA Update: एथर 450 के लिए आया नया ओटीए अपडेट, मिल रहा है नया डार्क थीम

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथरएनर्जी ने एथर450 के लिए नया ओटीए अपडेट लॉन्च किया है जिसमे डार्क थीम और राइडिंग एक्सपीरियंस को बढ़ने के लिए कई अपग्रेड शामिल है। एथरने इंस्ट्रूमेंट कंसोल में डार्क थीम का अपडेट दिया है जिससे रात में नेविगेशन में आसानी होती है। डार्क थीम को सेटिंग्स में जाकर इनेबल और डिसेबल किया जा सकता है।

Ather Releases New OTA Update: एथर 450 के लिए आया नया ओटीए अपडेट, मिल रहा है नया डार्क थीम

इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट कंसोल के टच रेस्पॉन्सिवनेस को भी बढ़ाया गया है जिसमे राइडिंग मोड को बदलना पहले से ज्यादा आसान होगा। कंपनी ने बताया कि स्कूटर के कई ग्राहक डार्क थीम की मांग कर रहे थे जिसपर उनकी मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने इस अपडेट में डार्क थीम को शामिल किया है।

Ather Releases New OTA Update: एथर 450 के लिए आया नया ओटीए अपडेट, मिल रहा है नया डार्क थीम

डार्क थीम को चुनने का मैन्युअल और ऑटोमेटिक विकल्प दिया गया है। मैन्युअल में अपने मुताबिक कभी भी डार्क मोड सेटेक्ट किया जा सकता है जबकि ऑटोमेटिक मोड में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक खुद ही डार्क थीम सेलेक्ट हो जाता है।

Ather Releases New OTA Update: एथर 450 के लिए आया नया ओटीए अपडेट, मिल रहा है नया डार्क थीम

कंपनी ने बताया कि डार्क थीम अंधेरे में या कम रौशनी में आंखों पर दबाव नहीं डालता है जिससे चालक आसानी से कम रौशनी में भी स्कूटर चला सकता है। एथरएनर्जी ने 2017 में एथर450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। इसके नए मॉडल एथर450 एक्स को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया है।

Ather Releases New OTA Update: एथर 450 के लिए आया नया ओटीए अपडेट, मिल रहा है नया डार्क थीम

फिलहाल कंपनी बैंगलोर और चेन्नई में स्कूटरों की बिक्री कर रही है। इस साल कंपनी मुंबई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, कोयंबटोर, कोच्ची, अहमदाबाद और कोलकाता में अपने स्कूटरों को उतारेगी।

Ather Releases New OTA Update: एथर 450 के लिए आया नया ओटीए अपडेट, मिल रहा है नया डार्क थीम

लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद एथरने बैंगलोर और चेन्नई के प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है साथ ही अपने डीलरशिप और आपूर्ति श्रृंखला को भी शुरू कर दिया है।

Ather Releases New OTA Update: एथर 450 के लिए आया नया ओटीए अपडेट, मिल रहा है नया डार्क थीम

एथर अपनी स्कूटरों को मासिक सब्सक्रिप्शन के तहत बेचती है जिसमे स्कूटर की खरीद के बाद कर महीने एक तय राशि का भुगतान किया जाता है। एथर की स्कूटर को 700 रुपये की मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत खखरीदा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather releases new dark theme for Ather 450 in new OTA update details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 18, 2020, 19:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X