Ather Energy Expansion Plans: एथर एनर्जी 8 नए शहरों में इस साल शुरू करेगी बिक्री

भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बढ़ रहा है। विदेशी कंपनियां को भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर ही रही हैं, साथ ही स्वेदशी कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार में उतार रही है। इन वाहनों सिर्फ चार पहिया ही नहीं बल्कि दो-पहिया भी शामिल हैं।

Ather Energy Expansion Plans: एथर एनर्जी 8 नए शहरों में इस साल शुरू करेगी बिक्री

इन कंपनियों की लिस्ट में कई बड़े-बड़े नाम शामिल हैं और इन्हीं में से एक नाम इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी का भी शामिल है। आपको जानकार हैरानी होगी कि बैंगलोर स्थित यह कंपनी सिर्फ दो पहले ही भारतीय बाजार में आई है।

Ather Energy Expansion Plans: एथर एनर्जी 8 नए शहरों में इस साल शुरू करेगी बिक्री

भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत के साथ एथर एनर्जी ने अपनी स्कूटर एथर 450 को लॉन्च किया था। इसके बाद साल 2018 से अपने दो साल के ऑपरेशन में कंपनी ने एथर 450 प्लस और एथर 450एक्स को भारतीय बाजार में उतारा है।

Ather Energy Expansion Plans: एथर एनर्जी 8 नए शहरों में इस साल शुरू करेगी बिक्री

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने के बाद अब कंपनी अपनी पकड़ को मजबूत करने जा रही है। कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार साल 2020 में एथर एनर्जी अपने ऑपरेशन को भारत के 8 अन्य बड़े शहरों में शुरू करने की तैयारी कर रही है।

Ather Energy Expansion Plans: एथर एनर्जी 8 नए शहरों में इस साल शुरू करेगी बिक्री

आपको बता दें कि एथर एनर्जी भारत की पहली ऐसी कंपनी थी जिसने इलेक्ट्रिक वाहनों को ओटीए अपग्रेड के साथ पेश किया था, जिसमें ग्राहकों को नए राइड मोड जोड़ने, नए और बेहतरीन फीचर्स और राइड को लगातार बेहतर बनाने का विकल्प मिलता है।

Ather Energy Expansion Plans: एथर एनर्जी 8 नए शहरों में इस साल शुरू करेगी बिक्री

इस बारे में एथर एनर्जी के को-फाउंडर और सीईओ, तरुण मेहता ने बताया कि "लॉकडाउन की वजह से हम अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों के बारे में रणनीति बनाने और पूरी तरह से संतुष्ट होने का मौका मिला है। हम इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक रास्ते खोलने जा रहे हैं।"

Ather Energy Expansion Plans: एथर एनर्जी 8 नए शहरों में इस साल शुरू करेगी बिक्री

जानकारी के अनुसार आने वाले 6 माह में कंपनी को अन्य नए शहरों में काम करते देखा जाएगा। माना जा रहा है कि इन शहरों में हैदराबाद, कोच्चि, अहमदाबाद, कोलकाता, कोयंबटूर और अन्य शहर शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी हासुर में नया उत्पादन प्लांट खोलने की तैयारी कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather Energy To Expand To 8 New Cities Across India Celebrates Completion Of 2 Years, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 6, 2020, 12:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X