Ather Electric Scooter Delhi Launch: एथर जल्द ही दिल्ली में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी ने कहा है कि कंपनी जल्द ही दिल्ली में भी स्कूटरों को लॉन्च करेगी। फिलहाल एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में केवल चेन्नई और बेंगलुरु में ही बेचे जा रहे हैं।

Ather Electric Scooter Delhi Launch: एथर जल्दी ही दिल्ली में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

एथर ने ट्वीट किया है कि दिल्ली में 200 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी और इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स में छूट दी जाएगी। अब दिल्ली में एथर की स्कूटरों को उतारने का सही समय है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा कर दी है।

Ather Electric Scooter Delhi Launch: एथर जल्दी ही दिल्ली में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

दिल्ली में इस नीति को केंद्र सरकार की फेम-2 स्कीम के तहत लागू किया गया है। फेम-2 योजना में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं बनाई गई हैं जिसके तहत निर्माताओं को टैक्स में छूट, स्वदेशी उपकरण निर्माण अथवा चार्जिंग के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

Ather Electric Scooter Delhi Launch: एथर जल्दी ही दिल्ली में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन नीति को 3 साल के लिए लागू किया जाएगा जिसके बाद सरकार इस नीति की समीक्षा करेगी। इस नीति के तहत दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत पर सब्सिडी दी जाएगी। किस वाहन पर कितनी सब्सिडी मिलेगी, यह वाहन के प्रकार पर निर्भर करेगा। नीति के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, ऑटोरिक्शा, ई-रिक्शा, और माल गाड़ियों की खरीद पर 30,000 रुपये की छूट दी जाएगी जबकि इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी।

Ather Electric Scooter Delhi Launch: एथर जल्दी ही दिल्ली में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारों और टू-व्हीलर पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क को पूरी तरह माफ किया जाएगा। इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन पर कर्ज के ब्याज को भी माफ़ किया जाएगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि इस नीति से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और सरकार राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक अलग राज्य ईवी बोर्ड, ईवी फंड और ईवी सेल स्थापित करेगी।

Ather Electric Scooter Delhi Launch: एथर जल्दी ही दिल्ली में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

एथर भारत की पहली दोपहिया वाहन निर्माता है जो अपने वाहन को लीज पर उपलब्ध करा रही है। लीज स्कीम के तहत स्कूटर को पूरी राशि देकर खरीदने के बजाए केवल 700 रुपये की मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत खरीद सकते हैं।

Ather Electric Scooter Delhi Launch: एथर जल्दी ही दिल्ली में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

एथर ने इस साल जनवरी में एथर 450एक्स को लॉन्च किया है। इस साल एथर मुंबई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, कोयंबटोर, कोच्ची, अहमदाबाद और कोलकाता में अपने फ्लैगशिप मॉडल को लॉन्च करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather energy soon to launch electric scooters in Delhi as electric vehicle policy announced. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X