Ather & CredR Introduced Exchange Program: एथर ने क्रेडआर के साथ पेश किया नया एक्सचेंज प्रोग्राम

भारत के बैंगलूरू स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने ऑनलाइन टू-व्हीलर मार्केटप्लेस क्रेडआर से हाथ मिलाया है और एक नए एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ग्राहक अपने पुराने दो-पहिया वाहनों को एक्सचेंज कर सकेंगे।

Ether & CredR Introduced Exchange Program: एथर ने क्रेडआर के साथ पेश किया नया एक्सचेंज प्रोग्राम

कंपनी का कहना है कि इस प्रोग्राम को इस उद्देश्य के साथ पेश किया गया है कि जो लोग अपने पारंपरिक पेट्रोल आधारित स्कूटरों और बाइकों को छोड़ कर साफ-सुथरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें इस एक्सचेंज प्रोग्राम से काफी मदद मिलेगी।

Ether & CredR Introduced Exchange Program: एथर ने क्रेडआर के साथ पेश किया नया एक्सचेंज प्रोग्राम

आपको बता दें कि एथर एनर्जी की स्थापना साल 2019 में की गई थी और इस इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले माह ही अपने नए एक्सचेंज प्रोग्राम को पेश करने की जानकारी दी थी और अब कंपनी ने अपने इस प्रोग्राम को पेश कर दिया है।

Ether & CredR Introduced Exchange Program: एथर ने क्रेडआर के साथ पेश किया नया एक्सचेंज प्रोग्राम

एथर एनर्जी ने पिछले माह ही बैंगलूरू में अपने दो साल पूरे किए हैं। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 के साथ भारतीय बाजार में शुरुआत की थी और अब कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही अपनी एक और स्कूटर एथर 450 एक्स को भी लॉन्च कर दिया है।

Ether & CredR Introduced Exchange Program: एथर ने क्रेडआर के साथ पेश किया नया एक्सचेंज प्रोग्राम

कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि इस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत किसी भी ब्रांड के और कभी भी बने हुए दो-पहिया वाहनों को एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों से आसानी से और जल्दी एक्सचेंज किया जा सकता है। जिन ग्राहकों के इस प्रोग्राम में दिलचस्पी है वे एथर स्पेस में जा सकते हैं।

Ether & CredR Introduced Exchange Program: एथर ने क्रेडआर के साथ पेश किया नया एक्सचेंज प्रोग्राम

इसके लिए उन्हें अपने पेट्रोल-पॉवर्ड स्कूटर या बाइक लेकर जाना होगा, जहां पर उनके वाहनों का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद क्रेडआर द्वारा पॉवर्ड एप्लीकेशन के जरिए एक इंस्टेंट प्राइस एस्टीमेट दिया जाएगा। इस ट्रांसजेक्शन को पूरा करने के लिए क्रेडआर वाहन के डॉक्यूमेंट और वाहन की सेहत को वैरिफाई करेगा।

Ether & CredR Introduced Exchange Program: एथर ने क्रेडआर के साथ पेश किया नया एक्सचेंज प्रोग्राम

इसके बाद ग्राहक को नई एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के फाइन कॉस्ट के मुकाबले एक्सचेंज प्राइस के बारे में बताया जा सकेगा। कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि मौजूदा समय में यह प्रोग्राम केवल बैंगलूरू और चेन्नई शहरों के लिए ही मान्य है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather Energy Joins Hands With CredR To Introduce New Exchange Program Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X