Ather 450X Collector Edition: एथर 450एक्स कलेक्टर एडिशन का हुआ खुलासा, सिर्फ खास लोगों को मिलेगी

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी अपने स्कूटर एथर 450एक्स के कलेक्टर एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी एथर 450एक्स कलेक्टर एडिशन को केवल उन ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी जिन्होंने एथर 450एक्स के आधाकारिक लॉन्च के पहले इस स्कूटर को प्री-बुक कर लिया था। एथर 450एक्स को 28 जनवरी 2020 को लॉन्च किया गया था।

Ather 450X Collector Edition: एथर 450एक्स कलेक्टर एडिशन का हुआ खुलासा, सिर्फ खास लोगों को मिलेगी

एथर 450एक्स कलेक्टर एडिशन एक लिमिटेड वैरिएंट एडिशन स्कूटर होने वाली है, जिसे कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध किया जाएगा। इस स्कूटर में स्टैंडर्ड एथर 450एक्स के मुकाबले काफी कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इस स्कूटर में पारदर्शी बॉडी पैनल लगाए जाएंगे जो इसे अन्य स्कूटरों से बिलकुल अलग बनाएंगे।

Ather 450X Collector Edition: एथर 450एक्स कलेक्टर एडिशन का हुआ खुलासा, सिर्फ खास लोगों को मिलेगी

पारदर्शी बॉडी पैनल इस स्कूटर को काफी अलग लुक देगा जो भारत में किसी स्कूटर में पहली बार लगाया जा रहा है। इस पारदर्शी पैनल से स्कूटर में दिया गया ट्रेलिस एल्युमीनियम फ्रेम देखा जा सकेगा साथ ही स्कूटर के अंदर के कुछ इक्विपमेंट भी देखे जा सकेंगे।

Ather 450X Collector Edition: एथर 450एक्स कलेक्टर एडिशन का हुआ खुलासा, सिर्फ खास लोगों को मिलेगी

कलेक्टर एडिशन में एथर की अन्य स्कूटरों से काफी अलग तरह का ब्लैक पेंट देखने को मिलेगा। ब्लैक पेंट के साथ स्कूटर में जगह-जगह रेड पेंट का भी इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर के फ्रंट एप्रन और साइड पैनल में रेड एक्सेंट देखा जा सकता है। इसके अलावा स्कूटर की सीट के नीचे दिया गया ट्रेलिस फ्रेम में भी रेड एक्सेंट मिलेगा।

Ather 450X Collector Edition: एथर 450एक्स कलेक्टर एडिशन का हुआ खुलासा, सिर्फ खास लोगों को मिलेगी

स्कूटर के टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी रेड एक्सेंट देखने को मिलेगा जो स्कूटर के पेंट के अनुसार होगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के यूजर इंटरफ़ेस को भी अपडेट किया गया है। बता दें कि एथर 450एक्स और कलेक्टर एडिशन की डिलीवरी नवंबर 2020 से शुरू की जा रही है।

Ather 450X Collector Edition: एथर 450एक्स कलेक्टर एडिशन का हुआ खुलासा, सिर्फ खास लोगों को मिलेगी

एथर 450एक्स की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। पहले चरण में बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्ची, कोयंबटूर, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, पुणे, अहमदाबाद, कोझिकोड़े और कोलकाता में डिलीवरी शुरू की जाएगी। कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा एथर 450एक्स कलेक्टर एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Ather 450X Collector Edition: एथर 450एक्स कलेक्टर एडिशन का हुआ खुलासा, सिर्फ खास लोगों को मिलेगी

यह मॉडल अपने 450एक्स स्टैंडर्ड वैरिएंट के अनुसार ही परफॉरमेंस और पॉवर आउटपुट प्रदान करता है। एथर 450एक्स में 6 kW की बैटरी लगाई गयी है, जो 26 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6.50 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। सिंगल चार्ज पर एथर 450एक्स 85 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather 450X collector edition to be delivered to selected customers details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 26, 2020, 12:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X