Ather 450 e-Scooter Range: एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने तोड़ा अपनी रेंज का रिकाॅर्ड, जानें

एथर एनर्जी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण करने वाली स्टार्टअप कंपनी है। एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने स्टाइल और फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। एथर ने 2018 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 को लॉन्च किया था, अब कंपनी अब भारत में दो मॉडलों का निर्माण कर रही है। भारतीय ऑटोमोटिव रिसर्च संस्थान के अनुसार एथर 450 फुल चार्ज पर 107 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज देती है।

Ather 450 e-Scooter Range: एथर 450 स्कूटर ने तोड़ा अपनी रेंज का रिकाॅर्ड, जानें

हालांकि, एथर 450 स्कूटरों के कई ग्राहकों का कहना है कि यह स्कूटर प्रमाणित रेंज से अधिक रेंज प्रदान कर रही है। हाल ही में एक स्कूटर ग्राहक ने दावा किया है कि उसकी एथर 450 स्कूटर 133 किलोमीटर की रेंज दे रही है। यही नहीं, एक ग्राहक ने 139 किलोमीटर की रेंज का भी दावा किया है।

Ather 450 e-Scooter Range: एथर 450 स्कूटर ने तोड़ा अपनी रेंज का रिकाॅर्ड, जानें

एक ग्राहक ने बताया कि उसने सफर के दौरान ईको मोड में स्कूटर को 20-25 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत गति से चलाया था, इसलिए स्कूटर 133 किलोमीटर तक चली है। जबकि, एक ग्राहक ने बताया कि स्कूटर को 60 किलोमीटर प्रति घंटा पर चलाने पर 89 किलोमीटर की रेंज मिली है।

Ather 450 e-Scooter Range: एथर 450 स्कूटर ने तोड़ा अपनी रेंज का रिकाॅर्ड, जानें

कुछ ग्राहकों का यह भी कहना है कि 35 किलोमीटर की औसत स्पीड पर स्कूटर ने 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान की है। अधिकतर ग्राहकों का कहना है कि स्पीड को बढ़ाते ही स्कूटर की माइलेज कम होने लगती है, वहीं अगर स्पीड 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहे तो यह स्कूटर 120 किलोमीटर से अधिक की माइलेज आराम से दे सकती है।

Ather 450 e-Scooter Range: एथर 450 स्कूटर ने तोड़ा अपनी रेंज का रिकाॅर्ड, जानें

फिलहाल, इन आकड़ों पर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। एथर 450 स्कूटरों की बात करें तो कंपनी ने भारत में दो मॉडलों- एथर 450 प्लस और एथर 450 एक्स को लॉन्च किया है। एथर 450 प्लस में 2.3 kWh और एथर 450 एक्स में 2.61 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Ather 450 e-Scooter Range: एथर 450 स्कूटर ने तोड़ा अपनी रेंज का रिकाॅर्ड, जानें

दोनों ही स्कूटर पॉवर और परफॉरमेंस में लाजवाब है। दोनों स्कूटरों में 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलती है। एथर 450 स्कूटर 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करते हैं जो 350 सीसी की बाइक के बराबर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6.50 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है।

Ather 450 e-Scooter Range: एथर 450 स्कूटर ने तोड़ा अपनी रेंज का रिकाॅर्ड, जानें

कंपनी ने स्कूटरों को तेजी से चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर भी लॉन्च किया है। कंपनी अपने स्कूटरों की बैटरी पर 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी देती है। कंपनी बताती है कि एक बैटरी 50,000 किलोमीटर तक बिना खराब हुए चल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather 450 scooter providing range ahead of ARAI claimed range of 107 kms. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 30, 2020, 12:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X