अब अर्जेंटीना की पुलिस भी करेगी एनफील्ड बाइक की सवारी

रॉयल एनफील्ड ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की है कि कंपनी देश के बाहर अर्जेंटीना में अपनी पहली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने वाली है, जहां पर मॉडल्स को लोकली ही असेम्बल किया जाएगा। इसमें हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 व कॉन्टिनेंटल जीटी 650 शामिल है।

Argentinian Police Gets Royal Enfield Bike: अब अर्जेंटीना की पुलिस भी करेगी एनफील्ड बाइक की सवारी

ऐसा पहली फैक्ट्री होगी जो देश के बाहर लगाई जायेगी। यह फैक्ट्री अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में लगाई जायेगी। कंपनी ने इसके लिए वहां की कंपनी ग्रुपो सिम्पा से साझेदारी की है, जो कि रॉयल एनफील्ड की 2018 से साझेदार है। इस इवेंट के दौरान वहां के राष्ट्रपति, अल्बर्टो फेर्नान्दिज भी उपस्थित है।

Argentinian Police Gets Royal Enfield Bike: अब अर्जेंटीना की पुलिस भी करेगी एनफील्ड बाइक की सवारी

इसके साथ ही देश की पुलिस भी रॉयल एनफील्ड की बाइक की सवारी करने वाली है, पुलिस ने हिमालयन को अपनी फोर्स में शामिल कर लिया है। इस रॉयल एनफील्ड हिमालयन को ब्लू लिवरी में रखा गया है। इस बाइक में पुलिस जरूरतों के हिसाब से कुछ मॉडिफिकेशन किये गये हैं।

Argentinian Police Gets Royal Enfield Bike: अब अर्जेंटीना की पुलिस भी करेगी एनफील्ड बाइक की सवारी

इस रॉयल एनफील्ड हिमालयन में अर्जेंटीना पुलिस का लोगो फ्यूल टैंक पर, पुलिस लाइट के साथ पीए सिस्टम दिया गया है। इससे पहले भारतीय पुलिस में भी रॉयल एनफील्ड बाइक को शामिल किया जा चुका है, अब दूसरे देश की पुलिस भी इस बाइक में दिखेगी।

Argentinian Police Gets Royal Enfield Bike: अब अर्जेंटीना की पुलिस भी करेगी एनफील्ड बाइक की सवारी

भारत में इस बाइक के दीवानों के लिए यह एक बहुत ही अच्छी खबर है। भारत में पुलिस भी हिमालयन बाइक का उपयोग करती है। कुछ समय पहले ही रॉयल एनफील्डने बैंगलोर पुलिस की 'वी फॉर वूमेन' के तहत शहर में बच्चों की सेफ्टी के लिए रॉयल एनफील्ड हिमालयन दान कर चुकी है।

Argentinian Police Gets Royal Enfield Bike: अब अर्जेंटीना की पुलिस भी करेगी एनफील्ड बाइक की सवारी

रॉयल एनफील्ड ने लैटिन अमेरिकी देशों में 30 एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ 40 रिटेल टच पॉइंट चला रही है। रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2018 में अर्जेंटीना की बाइक बाजार में प्रवेश किया था। कंपनी ने अर्जेंटीना के विसेंट लोपेज में अपना पहला बाइक शोरूम खोला था।

Argentinian Police Gets Royal Enfield Bike: अब अर्जेंटीना की पुलिस भी करेगी एनफील्ड बाइक की सवारी

रॉयल एनफील्ड भारत में नई 350 सीसी की बाइक लांच करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को मिटिओर कहा जा रहा है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर को थंडरबर्ड 350 के जगह उतारा जा रहा है, त्योहारी सीजन में इसकी बिक्री शुरू की जायेगी।

Argentinian Police Gets Royal Enfield Bike: अब अर्जेंटीना की पुलिस भी करेगी एनफील्ड बाइक की सवारी

मिटिओर 350 का इंजन 20।2 बीएचपी की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। नई मिटिओर का इंजन नई एसओएचसी सेटअप पर आधारित है। नई मिटिओर 350 को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इन वैरिएंट्स फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Argentinian Police Gets Royal Enfield Bike. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 14, 2020, 12:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X