Aprilia To Launch New 350cc Bike: अप्रीलिया 2023 तक लॉन्च करेगी 350 सीसी बाइक, केटीएम से टक्कर

बाइक निर्माता कंपनी केटीएम का भारतीय बाजार में अलग ही सेगमेंट है और कंपनी की बाइक्स को चाहने वाले अलग ही हैं। लेकिन अब जल्द ही भारत में केटीएम को टक्कर मिलने वाली है, क्योंकि पियाजियो की पार्टनर कंपनी अप्रीलिया, केटीएम 390 ड्यूक और आरसी 390 के प्रतिद्वंद्वी पेश करने की तैयारी कर रही है।

Aprilia To Launch New 350cc Bike: अप्रीलिया 2023 तक लॉन्च करेगी 350 सीसी बाइक, केटीएम से टक्कर

बता दें के हाल ही में अप्रीलिया ने अपनी नई स्कूटर एसएक्सआर 160 की पुष्टि की है और अब इसके अलावा कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत के लिए एक नए मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रही है। पियाजियो ने इस बात की पुष्टि की है कि यह बाइक्स 350 सीसी से 450 सीसी सेगमेंट में होंगी।

Aprilia To Launch New 350cc Bike: अप्रीलिया 2023 तक लॉन्च करेगी 350 सीसी बाइक, केटीएम से टक्कर

इसके साथ ही कंपनी ने इस बात की पुष्टि भी की है कि इन बाइक्स की रेंज को भारत में अप्रीलिया के बैनर तले उतारा जाएगा। पियाजियो ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आने वाली नई बाइक्स अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में हैं और साल 2022-2023 तक बाजार में उतारी जा सकती हैं।

Aprilia To Launch New 350cc Bike: अप्रीलिया 2023 तक लॉन्च करेगी 350 सीसी बाइक, केटीएम से टक्कर

पिआगियो इंडिया के सीईओ डिएगो ग्रैफी ने इस लेटेस्ट डवलेपमेंट की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है। आपको बता दें कि रिकॉर्ड के लिए पियाजियो ने पहले ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी आरएस150 और ट्यूनो 150 को प्रदर्शित किया है।

Aprilia To Launch New 350cc Bike: अप्रीलिया 2023 तक लॉन्च करेगी 350 सीसी बाइक, केटीएम से टक्कर

लेकिन खास बात यह है कि कंपनी ने कभी भी इन बाइक्स की लॉन्च को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी का मानना है कि अब भारतीय मोटरसाइकिल बाजार हाई केपेसिटी वाली बाइक्स यानी 300 सीसी से 400 सीसी तक की बाइक्स के लिए तैयार हो गया है।

Aprilia To Launch New 350cc Bike: अप्रीलिया 2023 तक लॉन्च करेगी 350 सीसी बाइक, केटीएम से टक्कर

कंपनी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि इन आगामी बाइक्स को इटली में उनकी टीम द्वारा डिजाइन किया जाएगा और भारत में ही इनका उत्पादन सेट लगाया जाएगा। बाइक्स के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो यह कंपनी की बड़ी 1.0-लीटर क्लास टूनो 1100 और आरएसवी 4 के जैसा हो सकता है।

Aprilia To Launch New 350cc Bike: अप्रीलिया 2023 तक लॉन्च करेगी 350 सीसी बाइक, केटीएम से टक्कर

इसके अलावा हाल ही में पियाजियो ने इस बात की भी पुष्टि की है कि कंपनी आरएस 660 को भारतीय बाजार में साल 2021 के मध्य तक लॉन्च करेगी। इस बाइक को सीबीयू मार्ग के माध्यम से भारत में लाया जाएगा और यह भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा जेडएक्स-6आर को टक्कर देगी।

Note: Images are representative purpose only.

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia To Launch New 350cc Bike By 2023 Rival KTM 390 Duke Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 9, 2020, 14:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X