अप्रीलिया एसएक्सआर स्कूटर को सिंतबर में किया जाएगा लॉन्च, जाने क्या मिलेगा नया

अप्रीलिया ने एसएक्सआर रेंज मैक्सी स्कूटर, एसएक्सआर 160 व एसएक्सआर 125 को भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। कंपनी इन स्कूटरों को सिंतबर में लॉन्च करने वाली है, इनकी बुकिंग अगस्त में शुरू की जायेगी।

आइये जानते है इन स्कूटरों के बारें में:

अप्रीलिया एसएक्सआर स्कूटर सिंतबर लॉन्च जानकारी

अप्रिलिया एसएक्सआर 125 व 160 का डिजाईन भारतीय बाजार के लिए थोड़ा सा नया सा है। इनमें बड़ा विंडस्क्रीन, बड़ा फ्रंट एप्रन तथा स्प्लिट एलईडी हेडलैंप डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही अन्य मैक्सी स्कूटरों की तरह इसके पीछे हिस्सों को छोटा रखा गया है।

अप्रीलिया एसएक्सआर स्कूटर सिंतबर लॉन्च जानकारी

कंपनी ने इनमें 12 इंच के अलॉय व्हील लगाए है तथा एलईडी टेल लैंप का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही अप्रीलिया एसएक्सआर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी सीट भी दी गयी है, जो इसे लंबे सफर के लिए और भी सुविधाजनक बनाती है।

अप्रीलिया एसएक्सआर स्कूटर सिंतबर लॉन्च जानकारी

इसमें यूएसबी चार्जर सामने तथा सीट के नीचे स्टोरेज स्पेस दिया गया है, इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क लगाया गया है। सामने पहिये पर डिस्क ब्रेक व पिछले पहिये पर ड्रम ब्रेक लगाया गया है, साथ ही सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है।

अप्रीलिया एसएक्सआर स्कूटर सिंतबर लॉन्च जानकारी

अप्रिलिया एसएक्सआर 125 की बात करें तो यह इसमें बीएस6 अनुसरित 125 सीसी, फ्यूल इंजेकटेड इंजन लगाया जाएगा। यह 9.5 बीएचपी का पॉवर 9.9 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

अप्रीलिया एसएक्सआर स्कूटर सिंतबर लॉन्च जानकारी

अप्रीलिया एसएक्सआर 160 में 160 सीसी इंजन लगाया गया है, यह 160 सीसी इंजन 11 बीएचपी का पॉवर व 11.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही स्कूटर फीचर्स व परफोर्मेंस के लिहाज से बहुत ही अच्छे है तथा नए ग्राहकों को लुभा सकती है

अप्रीलिया एसएक्सआर स्कूटर सिंतबर लॉन्च जानकारी

अप्रीलिया एसएक्सआर रेंज की कीमत कितनी रख जायेगी यह सबसे बड़ा सवाल है। यह प्रीमियम स्कूटर की कीमत 1.00 - 1.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक रखी जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia SXR to be launched in September.Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 9, 2020, 13:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X