अप्रीलिया आरएसवी4 1100 फैक्ट्री पहली बार भारत में हुई डिलीवर, जाने क्या है कीमत

इटली की बाइक निर्माता कंपनी अप्रीलिया ने अपनी आरएसवी4 1100 फैक्ट्री बाइक को पहली बार भारत में डिलीवर किया है। इस बाइक को मोटोप्लेक्स के द्वारा बैंगलोर में डॉक्टर मिर्जा को डिलीवर किया गया है।

अप्रीलिया आरएसवी4 1100 फैक्ट्री पहली बार भारत में हुई डिलीवर, जाने क्या है कीमत

इस बाइक की बैंगलोर में ऑन-रोड कीमत 30 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक को पहले ही ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया जा चुका है। कंपनी के द्वारा कहा गया था कि यह बाइक 1 अप्रैल तक बीएस4 वैरिएंट में उपलब्ध है।

अप्रीलिया आरएसवी4 1100 फैक्ट्री पहली बार भारत में हुई डिलीवर, जाने क्या है कीमत

बता दें कि बीएस6 मानकों के लागू होने में सिर्फ एक माह ही रह गया है और ऐसा लगता है कि यह आरएसवी4 1100 फैक्ट्री बाइक भारत में बीएस4 वैरिएंट में रजिस्टर होने वाली पहली और आखिरी बाइक हो सकती है।

अप्रीलिया आरएसवी4 1100 फैक्ट्री पहली बार भारत में हुई डिलीवर, जाने क्या है कीमत

इस बारे में जब शोरूम के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बाइक का उत्पादन चुनिंदा ग्राहकों के लिए बहुत ही कम संख्या में किया गया है। इस बाइक का सुपर-लिमिटेड और वन-ऑफ मॉडल भारत में पाना बहुत रोमांचक है।

अप्रीलिया आरएसवी4 1100 फैक्ट्री पहली बार भारत में हुई डिलीवर, जाने क्या है कीमत

आरएसवी4 1100 फैक्ट्री बाइक को बेहतरीन इटैलियन डिजाइन दिया गया है और इसके अगले हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर थ्री-पार्ट हेडलाइट सेटअप लगाया गया है। इस बाइक में कई जगहों पर कार्बन फाइबर का भी इस्तेमाल किया गया है।

अप्रीलिया आरएसवी4 1100 फैक्ट्री पहली बार भारत में हुई डिलीवर, जाने क्या है कीमत

इसमें बाइक का फ्यूल टैंक, साइड फेयरिंग, फ्रंट फेंडर और एग्जॉस्ट शामिल है। सबसे खास बात यह है कि इस बाइक में रेस-स्पेक स्टाइल विंगलेट दिए गए हैं, जो तेज रफ्तार में बाइक को एयरोडायनेमिक स्टेबिलिटी देते हैं।

अप्रीलिया आरएसवी4 1100 फैक्ट्री पहली बार भारत में हुई डिलीवर, जाने क्या है कीमत

इस बाइक के फ्रंट में एलईडी लाइट लगाई गई है साथ ही पीछे एलईडी टर्न-इंडीकेटर दिए गए हैं। हांलाकि इस बाइक पर ड्राइवर के अलावा किसी अन्य यात्री के लिए सीट नहीं है, लेकिन ड्राइवर की सीट काफी चौड़ी दी गई है।

अप्रीलिया आरएसवी4 1100 फैक्ट्री पहली बार भारत में हुई डिलीवर, जाने क्या है कीमत

इस बाइक के इंजन की बात करें तो आरएसवी4 1100 फैक्ट्री में 1078 सीसी वी4 लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 214 बीएचपी का पॉवर और 122 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, जो कि 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

अप्रीलिया आरएसवी4 1100 फैक्ट्री पहली बार भारत में हुई डिलीवर, जाने क्या है कीमत

इसके अलावा यह बाइक राइड-बाय-थ्रॉटल, स्लिपर-असिस्टेड क्लच और अप्रीलिया क्विक शिफ्टर सिस्टम के साथ आती है। आरएसवी4 1100 फैक्ट्री फैक्ट्री-फिटर टाइटेनियम एक्रापोविक एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia RSV4 1100 Factory delivered in India first time details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X