अप्रीलिया आरएस150 और ट्यूनो150 बाइक होगी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश

अप्रीलिया भारत में 150 सीसी की दो बाइक भारत में लॉन्च कर सकती है। जानकारी के अनुसार अप्रीलिया आरएस150 और ट्यूनो150 को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर सकती है।

अप्रीलिया आरएस150 और ट्यूनो150 बाइक होगी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश

इन दोनों बाइक को बीएस6 इंजन में उतरा जाएगा। अप्रीलिया आरएस150 आरएसवी4 की 150 सीसी वेरिएंट बाइक है।

अप्रीलिया आरएस150 और ट्यूनो150 बाइक होगी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश

इस बाइक के डिजाइन और फीचर्स को को आरएसवी4 से लिया गया है। भारत में इन दोनों बाइक को 1.2-1.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतरा जा सकता है।

अप्रीलिया आरएस150 और ट्यूनो150 बाइक होगी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश

अप्रीलिया आरएस150 में 150सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, आयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 10,000 आरपीएम पर 18.25 बीएचपी पॉवर और 7,500 आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

अप्रीलिया आरएस150 और ट्यूनो150 बाइक होगी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश

ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। ट्यूनो150 बाइक आरएस150 का नेकेड वेरिएंट है। इन दोनों बाइक को पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था।

अप्रीलिया आरएस150 और ट्यूनो150 बाइक होगी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश

उस समय से अब तक इन दोनों बाइक के फीचर, परफॉर्मेंस अथवा इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय दोपहिया स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में आरइस150 यामाहा आर15 को टक्कर दे सकती है।

अप्रीलिया आरएस150 और ट्यूनो150 बाइक होगी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश

वहीं ट्यूनो150 भारत में यामाहा एमटी-15 से मुकाबले में उतर सकती है। हालांकि, यामाहा की दोनों बाइक भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट के लीडर हैं और डिजाइन और फीचर्स के मामले में हीरो, बजाज और टीवीएस की बाइक को टक्कर दे रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia RS150 Tuno150 to be unveiled at Auto Expo. Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 3, 2020, 18:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X