Apollo Tyres Inaugurates New Plant In Vadodara: अपोलो टायर्स ने वडोदरा में नए प्लांट का किया उद्घाटन

भारतीय सड़कों पर दोपहिया वाहनों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ टायर कारोबार भी फल-फूल रहा है। टायर उद्योग के प्रमुख निर्माताओं में से एक, अपोलो टायर्स भारत में प्रीमियम दोपहिया सेगमेंट में नेतृत्व करने के लिए लक्ष्य बना रहा है। कंपनी ने हाई क्वालिटी स्टील रेडियल टायर के निर्माण के लक्ष्य के साथ गुजरात के वडोदरा शहर में आधुनिक तकनीक से लैस नए टायर प्लांट का उद्घाटन किया है।

Apollo Tyres Inaugurates New Plant In Vadodara: अपोलो टायर्स ने वडोदरा में नए प्लांट का किया उद्घाटन

यह प्लांट 10,000 वर्गमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस प्लांट में एक महीने में 30,000 मोटरसाइकिल रेडियल और 60,000 क्रॉस प्लाई टायर बनायेजा सकते हैं। कंपनी ने बताया कि मांग बढ़ने के साथ उत्पादक क्षमता में भी बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

Apollo Tyres Inaugurates New Plant In Vadodara: अपोलो टायर्स ने वडोदरा में नए प्लांट का किया उद्घाटन

इस प्लांट में कंपनी प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट के लिए हाई एन्ड टायर का निर्माण करेगी। कंपनी ने 2016 में भारतीय टायर उद्योग में कदम रखा था अपोलो टायर ऐसी पहले कंपनी है जो भारत में जीरो डिग्री स्टील रेडियल टायर का निर्माण करती है।

Apollo Tyres Inaugurates New Plant In Vadodara: अपोलो टायर्स ने वडोदरा में नए प्लांट का किया उद्घाटन

भारतीय टायर उद्योग में अपोलो टायर की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रीमियम टू-व्हीलर सेगमेंट में लीडरशिप पर टिप्पणी करते हुए, अपोलो टायर्स लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और एमडी नीरज कंवर ने कहा, "हम उच्च-मूल्य, अत्यधिक लाभदायक प्रीमियम मोटरसाइकिल बाजार में मजबूती से पैर जमाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। यूरोप और अमेरिका के साथ भारतीय बाजार में 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा गया है।"

Apollo Tyres Inaugurates New Plant In Vadodara: अपोलो टायर्स ने वडोदरा में नए प्लांट का किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि भारत में गतिशील शरीकरण और आर्थिक विकास के कारण वाहनों की बिक्री बढ़ी है। इसके साथ ही टायर की डिमांड भी बढ़ी है। देश का नौकरी पेशा युवा वर्ग वाहनों की खरीद में बढ़ी भागीदारी देता है, जिससे टायर उद्योग को बढ़ने का मौका मिलता है।

Apollo Tyres Inaugurates New Plant In Vadodara: अपोलो टायर्स ने वडोदरा में नए प्लांट का किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि भारत दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा बाजार है और भविष्य में इसके विकास के अनेकों विकल्प हैं। कोरोना वायरस के समय में भी निजी वाहनों की काफी मांग है। लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जगह निजी वाहनों से सफर करना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में इस बाजार को बढ़ने के कई विकल्प मिले हैं।

Apollo Tyres Inaugurates New Plant In Vadodara: अपोलो टायर्स ने वडोदरा में नए प्लांट का किया उद्घाटन

संयंत्र का उद्घाटन अपोलो टायर्स के अध्यक्ष ओंकार एस कंवर द्वारा किया गया, जबकि उपाध्यक्ष और एमडी, नीरज कंवर और कंपनी के अन्य पर्यवेक्षी बोर्ड के सदस्य भी चुनिंदा बिजनेस पार्टनर्स के साथ इस अवसर पर शामिल हुए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Apollo Tyres inaugurates new plant in Vadodara Gujarat details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 16, 2020, 13:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X