Ampere Magnus Pro Electric Scooter Launched: एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च

एम्पियर (AMPERE) ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर मैग्नस प्रो को लॉन्च कर दिया है। एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 73,990 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है, यह कंपनी की नई फ्लैगशिप स्कूटर बन गयी है।

Ampere Magnus Pro Electric Scooter Launched: एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च प्राइस 73,990 रुपये रेंज फीचर्स जानकारी

एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में कंपनी ने पेट्रोल वाली 110 सीसी स्कूटर को टक्कर देने के लिए लाया है। एम्पियर मैग्नस प्रो की बुकिंग आज से देश भर में शुरू कर दिया गया है तथा आज से बैंगलोर में उपलब्ध करा दिया गया है तथा अन्य शहरों में 30 - 60 दिनों के भीतर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Ampere Magnus Pro Electric Scooter Launched: एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च प्राइस 73,990 रुपये रेंज फीचर्स जानकारी

एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को आकर्षक डिजाईन व ढेर सारे फीचर्स के साथ लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लेड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो ईको मोड में 100 किलोमीटर का रेंज तथा क्रूज मोड में 80 किमी का रेंज प्रदान करता है।

Ampere Magnus Pro Electric Scooter Launched: एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च प्राइस 73,990 रुपये रेंज फीचर्स जानकारी

एम्पियर मैग्नस प्रो सिर्फ 10 सेकंड में 0 - 40 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति 55 किमी/घंटा रखी गयी है। ब्रेक की बात करें तो इसमें ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है तथा सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क तथा पीछे डुअल शॉक अब्जौर्बर दिया गया है।

Ampere Magnus Pro Electric Scooter Launched: एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च प्राइस 73,990 रुपये रेंज फीचर्स जानकारी

एम्पियर का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे हल्के स्कूटर में से एक है तथा बेस्ट-इन-क्लास मोटर लगाये गए है। फीचर्स की बात करें तो इसमें की-लेस एंट्री, एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अंडर सीट स्टोरेज, एंटी-थेफ्ट अलार्म तथा सीबीएस दिया गया है।

Ampere Magnus Pro Electric Scooter Launched: एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च प्राइस 73,990 रुपये रेंज फीचर्स जानकारी

इस स्कूटर में लिम्प होम फीचर भी दिया गया है जो बैटरी के 10 प्रतिशत होने पर 10 किलोमीटर अधिक प्रदान करता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 150 मिमी रखा गया है, साथ ही सामने में अच्छा लेगरूम दिया गया है जो किसी भी पेट्रोल स्कूटर को टक्कर दे सकते हैं।

Ampere Magnus Pro Electric Scooter Launched: एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च प्राइस 73,990 रुपये रेंज फीचर्स जानकारी

एम्पियर का कहना है कि मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की वार्षिक ओनरशिप लागत सिर्फ 2700 रुपये है, इस इलेक्ट्रिक का फ्यूल खर्च 15 पैसे प्रति किलोमीटर है। कंपनी इस स्कूटर पर तीन साल की वारंटी तथा दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी उपलब्ध करवा रही है।

Ampere Magnus Pro Electric Scooter Launched: एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च प्राइस 73,990 रुपये रेंज फीचर्स जानकारी

एम्पियर मैग्नस प्रो को सिर्फ 100 रुपये की आकर्षक ईएमआई के साथ भी उपलब्ध कराया गया है। इसे चार रंग विकल्प वाइट, रेड, यलो तथा ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 50,000 किलोमीटर टेस्ट करने के बाद बाजार में लाया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ampere Magnus Pro Electric Scooter Launched. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 15, 2020, 14:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X