Ampere Scooter Launches New Variants: एम्पियर ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के नए वैरिएंट किये लाॅन्च

एम्पियर इलेक्ट्रिक ने बुधवार को भारत में रियो, मैग्नस, जील और वी48 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के नए वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। नए वैरिएंट को कई नए फीचर्स और अपडेट के साथ लाया गया है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए संस्करण अब भारत भर में 180 से अधिक शहरों और कस्बों में सभी एम्पियर डीलरशिप पर उपलब्ध हैं।

Ampere Scooter Launches New Variants: एम्पियर ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के नए वैरिएंट किये लाॅन्च, जानें

कंपनी ने कहा कि नए और अपडेटेड फीचर्स के साथ, रियो प्लस और रियो एलीट के लीड एसिड वेरिएंट की कीमत क्रमश: 42,490 रुपये (एक्स-शोरूम) और 42,999 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी, जबकि वी48 प्लस की कीमत 36,190 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Ampere Scooter Launches New Variants: एम्पियर ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के नए वैरिएंट किये लाॅन्च, जानें

मैग्नस 60 (धीमी गति) के नए संस्करण की कीमत अब 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि जील एक्स की कीमत 66,949 रुपये (एक्स-शोरूम) है। रियो प्लस सीरीज में अब यूएसबी मोबाइल चार्जिंग और इग्निशन स्टार्ट बटन जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं, जबकि एलीट सीरीज अब बेहतर लोड-वहन क्षमता और बेहतर माइलेज के साथ आते हैं।

Ampere Scooter Launches New Variants: एम्पियर ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के नए वैरिएंट किये लाॅन्च, जानें

जील एक्स को अब 10 फीसदी बेहतर माइलेज के साथ अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने बताया कि अब किफायती वी48 वैरिएंट ग्रामीण बाजारों की जरूरत को देखते हुए बेहतर सुविधाओं से लैस हैं। वी48 के नए वैरिएंट में एलईडी हेडलाइट और ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे हैं।

Ampere Scooter Launches New Variants: एम्पियर ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के नए वैरिएंट किये लाॅन्च, जानें

एम्पियर का दावा है कि कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे हल्के स्कूटरों में से एक हैं और इनमे बेस्ट-इन-क्लास मोटर लगाया जाता है। एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर में की-लेस एंट्री, एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अंडर सीट स्टोरेज, एंटी-थेफ्ट अलार्म तथा सीबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Ampere Scooter Launches New Variants: एम्पियर ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के नए वैरिएंट किये लाॅन्च, जानें

एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 110 cc की पेट्रोल वाली स्कूटर को टक्कर देती है। इस स्कूटर को आकर्षक डिजाईन व ढेर सारे फीचर्स के साथ लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लेड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो ईको मोड में 100 किलोमीटर की रेंज, वहीं क्रूज मोड में 80 किमी की रेंज प्रदान करती है।

Ampere Scooter Launches New Variants: एम्पियर ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के नए वैरिएंट किये लाॅन्च, जानें

एम्पियर मैग्नस प्रो सिर्फ 10 सेकंड में 0 - 40 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति 55 किमी/घंटा रखी गयी है। इस स्कूटर में लिम्प होम फीचर दिया गया है जिससे बैटरी के 10 प्रतिशत होने पर स्कूटर 10 किलोमीटर तक चल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ampere launches new variants of Reo, Magnus, Zeal and V48 electric scooters details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 30, 2020, 18:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X