2021 Kawasaki Ninja ZX-10R Unveiled: नई कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर का हुआ खुलासा

बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी सबसे लोकप्रिय निंजा सीरीज की दो बाइक्स निंजा जेडएक्स-10आर और निंजा जेडएक्स-10आरआर को साल 2021 के लिए पेश कर दिया है। कंपनी ने इस दोनों ही बाइक्स में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलाव किए हैं।

2021 Kawasaki Ninja ZX-10R Unveiled: नई कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर का हुआ खुलासा

इसकी डिजाइन की बात करें तो निंजा जेडएक्स-10आर और निंजा जेडएक्स-10आरआर को कावासाकी निंजा एच2 से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया गया है। इस बाइक में ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स को सेंट्रल रैम इनटेक टनल के दोनों ओर लगाया गया है, जिसके चलते इस बाइक को एक एग्रेसिव फेस मिलता है।

2021 Kawasaki Ninja ZX-10R Unveiled: नई कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर का हुआ खुलासा

कावासाकी ने इस बाइक में विंगलेट्स को साइड फेयरिंग के अंदर लगाया है। कंपनी का दावा है कि इस विंगलेट्स की मदद से बाइक को 17 प्रतिशत तक ज्यादा डाउनफोर्स मिलता है। पिछले हिस्से की बात करें तो इसे भी एक शार्प लुक दिया गया है।

2021 Kawasaki Ninja ZX-10R Unveiled: नई कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर का हुआ खुलासा

कंपनी ने इन बाइक्स को बेहतरीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जो दिखने में काफी बोल्ड लगते हैं। निंजा जेडएक्स-10आरआर का ब्राइट ग्रीन शेड और भी ज्यादा बेहतरीन लगता है। बता दें कि कावासाकी ने इनकी चेसिस के लिए भी बदलाव किए हैं।

2021 Kawasaki Ninja ZX-10R Unveiled: नई कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर का हुआ खुलासा

सबसे बड़ा बदलाव इसके व्हीलबेस में किया गया है, जो कि पहले के मुकाबले 10 मिमी बढ़ गया है। इसके अलावा इन बाइक्स में आगे फुली एडजस्टेबल शोवा बैलेंस फ्री फोर्क और पीछे मोनोशॉक में ट्विकर्ड इंटर्नल लगाया गया है, जिसके चलते बाइक की हैंडलिंग काफी बेहतर हो जाती है।

2021 Kawasaki Ninja ZX-10R Unveiled: नई कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर का हुआ खुलासा

इसके इंजन की बात करें तो इस बाइक में 998 सीसी, इनलाइन-चार इंजन को इस्तेमाल किया गया है, जिसे केटेलिक कनवर्टर और नए एग्जॉस्ट सिस्टम की मदद से यूरो5/बीएस6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर अपडेट किया गया है।

2021 Kawasaki Ninja ZX-10R Unveiled: नई कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर का हुआ खुलासा

हालांकि कंपनी ने इस इंजन के पॉवर फिगर के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका पॉवर आउटपुट पहले जितना ही रहने वाला है। बता दें कि पहले यह इंजन 203 बीएचपी की पॉवर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Kawasaki Ninja ZX-10R And ZX-10RR Unveiled Features Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 26, 2020, 10:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X