2020 Kawasaki W800 Street Price Cut: कावासाकी डब्ल्यू800 स्ट्रीट की कीमत 1 लाख रुपये हुई कम

कावासाकी इंडिया ने अपनी क्रूजर बाइक 2020 डब्ल्यू800 स्ट्रीट को भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक के नए मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है, जो इसके पुराने मॉडल से 1 लाख रुपये सस्ती है।

2020 Kawasaki W800 Street Price Cut: 2020 कावासाकी डब्ल्यू800 स्ट्रीट की कीमत 1 लाख रुपये हुई कम

आपको बता दें कि कावासाकी डब्ल्यू800 स्ट्रीट को कंपनी ने पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, और इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। इस सेगमेंट में इस बाइक की कीमत काफी ज्यादा रखी गई थी।

2020 Kawasaki W800 Street Price Cut: 2020 कावासाकी डब्ल्यू800 स्ट्रीट की कीमत 1 लाख रुपये हुई कम

इस बाइक के मुकाबले ट्रायम्फ की स्ट्रीट ट्विन 7.45 लाख रुपये की कीमत पर ज्यादा किफायती बाइक थी। अब इस बाइक की कीमत में कमी करने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि इस सेगमेंट में लोग इस बाइक की आकर्षित होंगे।

2020 Kawasaki W800 Street Price Cut: 2020 कावासाकी डब्ल्यू800 स्ट्रीट की कीमत 1 लाख रुपये हुई कम

इसके डिजाइन की बात करें तो सिर्फ इसके इंजन को छोड़कर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक का डिजाइन कंपनी की 650 सीसी बाइक कावासाकी डब्ल्यू1 से लिया गया है। इसमें राउंड एलईडी हेड लाइट लगाए गए हैं।

2020 Kawasaki W800 Street Price Cut: 2020 कावासाकी डब्ल्यू800 स्ट्रीट की कीमत 1 लाख रुपये हुई कम

इसके अलावा टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक, स्पोक्ड व्हील, चौड़ी हैंडल बार और सेंटर-सेट फुट पेग दिए गए हैं। इस बाइक को रेट्रो लुक देने के लिए इसमें क्रोम का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही डिजिटल रीडआउट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

2020 Kawasaki W800 Street Price Cut: 2020 कावासाकी डब्ल्यू800 स्ट्रीट की कीमत 1 लाख रुपये हुई कम

कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ एक डुअल टोन कलर मेटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक/मैटेलिक मेट ग्राफिक ग्रे के साथ पेश किया है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 773 सीसी का वर्टिकल ट्विन सिलेंडर, बैवेल ड्रिवेन, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ दिया गया है।

2020 Kawasaki W800 Street Price Cut: 2020 कावासाकी डब्ल्यू800 स्ट्रीट की कीमत 1 लाख रुपये हुई कम

यह इंजन 4,800 आरपीएम पर 62.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके अलावा इस बाइक में अस्सिस्ट व स्लीपर क्लच और एडजस्टेबल लीवर दिया गया है। इस बाइक में कंपनी ने डुअल चैनल एबीएस भी दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2020 Kawasaki W800 Street price cut details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X