यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

पिछले कुछ दिनों में कई दोपहिया बीएस-6 वाहन लॉन्च हुए हैं, और अब इस सूची में यामाहा आर15 वी3 के बीएस-6 वेरिएंट का भी नाम जुड़ गया है। यामाहा आर15 वी3 बीएस-6 अब देश भर के डीलरशिप में पहुंचना शुरू हो गए हैं।

यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

बता दें कि पिछले हफ्ते ही यामाहा ने आर15 वी3 के बीएस-6 वेरिएंट का खुलासा किया था, जिसके बाद अब इस कार को कंपनी डीलरशिप में उपलब्ध करा रही है।

यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

बताय जा रहा है कि नए बीएस-6 वेरिएंट की कीमत बीएस-4 वेरिएंट से 4,400 रुपये अधिक होगी। आर15 वी3 बीएस-6 की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है।

यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

जानकारों के अनुसार कंपनी ने बीएस-6 वेरिएंट की इंजन में बदलाव किया है लेकिन नए इंजन के पॉवर में कमी की गई है। दोनों बाइक में 155 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है।

आर15 वी3 का बीएस-4 इंजन 19.3 बीएचपी की पॉवर और 14.7 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है जबकि बीएस-6 इंजन सिर्फ 18.6 बीएचपी पॉवर और 14.1 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है।

यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

दोनों बाइक में 6-स्पीड स्लिपर जारबाक लगाए गए हैं, जिससे बाइक का थ्रोटल रिस्पांस काफा अच्छा है और कम आरपीएम पर भी बाइक आराम से चलती है।

यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि यामाहा आर15 वी3 बीएस-6 ग्राहकों को वही उत्साह और जोश प्रदान करेगा जो यह बाइक करती आ रही है।

यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

यामाहा आर15 वी3 तीन रंग विकल्प- रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्क नाईट, में मौजूद है, जिसकी कीमत क्रमशः 1.46 लाख, 1.45 लाख और 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

ड्राइवस्पार्क के विचार

पिछले कुछ महीनों में कई कंपनियों ने बीएस-6 बाइक लॉन्च किए हैं। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता जैसे हीरो, बजाज, होंडा, सुजुकी ने अपनी दोपहिया बाइक और स्कूटर के लाइनअप में बीएस-6 मॉडलों को लांच कर दिया है। यामाहा ने सकारात्मक कदम उठाते हुए अपने सबसे चर्चित मॉडल आर15 को लॉन्च कर प्रतिस्पर्धा में कदम रख दिया है।

Source: MRD Vlogs/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha YZF R15 V3.0 BS-6 models begin reaching dealership across India. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 14, 2019, 18:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X