यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 किया गया पेश, नए साल में होगी लॉन्च

यामाहा मोटर्स ने आज रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 को पेश कर दिया है। यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 को कंपनी अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।

यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 किया गया पेश, नए साल में होगी लॉन्च

यामाहा रे-जेडआर 125 एक स्पोर्टी स्कूटर है, जिसे 113 सीसी वाली मॉडल की जगह पर लाया जा रहा है। हालांकि यामाहा ने इन दोनों वाहनों की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है।

यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 किया गया पेश, नए साल में होगी लॉन्च

यामाहा रे-जेडआर 125 में 125 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8 बीएचपी पॉवर और 9.7 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। यामाहा ने रे-जेडआर में ब्लू-कोर इंजन का इस्तेमाल किया है।

यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 किया गया पेश, नए साल में होगी लॉन्च

यामाहा का दावा है कि नई 125 सीसी ब्लू कोर इंजन 113 सीसी इंजन मॉडलों के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा पॉवर उत्पन्न करेगी और 16 प्रतिशत ज्यादा माइलेज भी देगी।

यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 किया गया पेश, नए साल में होगी लॉन्च

इस स्कूटर में ऑटोमेटिक स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और ट्रैफिक में आसानी से चलने के लिए ट्रैफिक मोड दिया गया है। नई रे-जेडआर 125 एफआई का वजन 113 सीसी वेरिएंट से 4 किलोग्राम कम है और इसमें नया स्टार्ट मोटर जनरेटर भी लगाया गया है।

यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 किया गया पेश, नए साल में होगी लॉन्च

यह स्कूटर मैट कलर फिनिश में उपलब्ध है और जल्द ही कंपनी इसके रैली वेरिएंट को भी पेश कर सकती है। स्कूटर में 12-इंच के अलॉय-व्हील के साथ यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो पहले से काफी बेहतर है।

यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 किया गया पेश, नए साल में होगी लॉन्च

इस स्कूटर में साइड-स्टैंड रिमाइंडर, मल्टी-फंक्शन की, फोल्डेबल हुक, यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल मॉडल को विभिन्न रंगों में पेश किया जाएगा।

यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 किया गया पेश, नए साल में होगी लॉन्च

वहीं एमटी-15 बीएस-6 को यामाहा अगले साल जल्द ही लॉन्च कर सकती है। एमटी-15 के पुराने वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये है, नए इंजन के साथ इसकी कीमत में वृद्धि हो सकती है।

यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 किया गया पेश, नए साल में होगी लॉन्च

इस बाइक को नए वाइट और ऑरेंज नीयन रंग विकल्प में लॉन्च किया जाएगा। नए एमटी-15 बीएस-6 में साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच दिया गया है, जो स्टैंड लगाने पर इंजन को अपने आप बंद कर देता है।

यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 किया गया पेश, नए साल में होगी लॉन्च

कंपनी ने बाइक के पिछले पहिये में नए रेडियल टायर भी लगाए हैं जो स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। नए एमटी-15 में 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड बीएस-6 इंजन दिया गया है, जो 18.3 बीएचपी पॉवर और 14.1 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। यामाहा इसी इंजन का इस्तेमाल आर15 बाइक में भी कर रही है।

यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 किया गया पेश, नए साल में होगी लॉन्च

बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेक की बात करें तो दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाया गए हैं और अतिरिक्त सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।

यामाहा रे-जेडआर 125 और एमटी-15 बीएस-6 किया गया पेश, नए साल में होगी लॉन्च

ड्राइवस्पार्क के विचार

यामाहा ने इन दोनों वाहनों का खुलासा कर 2-व्हीकल सेगमेंट में हलचल मचा दिया है। यामाहा रे-जेडआर स्कूटर और एमटी-15 बाइक स्टाइलिश 2-व्हीलर सेगमेंट में काफी पॉपुलर हैं। यामाहा ने इनके बीएस-6 वेरिएंट को लॉन्च करके नए प्रतिस्पर्धा में कदम रख दिया है।

Image Courtesy: aiymrc/Instagram

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha Ray ZR 125 MT15 BS6 unveiled in India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X