यामाहा आर15 एस और फेजर 150 का उत्पादन होगा बंद, जाने क्या है वजह

यामाहा मोटर्स इंडिया का भारत में टू-व्हीलर निर्माताओं में एक प्रतिष्ठित नाम है। जापान की इस मोटरसाइकल कंपनी से जुड़ी एक खबर आ रही है। दरअसल यामाहा भारतीय बाजार में मौजूद आर15एस और फेजर 150 का उत्पादन बंद करने जा रही है।

यामाहा आर 15एस और फेजर 150 का उत्पादन होगा बंद, जाने क्या है वजह

यामाहा मोटर्स ने यामाहा फेजर 150 को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया है। लेकिन आर 15एस को अब भी वेबसाइट पर देखा जा सकता है। लेकिन सूत्रों की माने तो कंपनी ने दोनों मोटरसाइकलों को बंद करने का निश्चय कर लिया है। यामाहा मोटर्स की योजना जल्द ही इसकी जगह नई मोटरसाइकल उतारने की है।

यामाहा आर 15एस और फेजर 150 का उत्पादन होगा बंद, जाने क्या है वजह

दरअसल यामाहा पिछले कुछ समय से दोनों मोटरसाइकल में कुछ अपडेट करना चाहता था। यामाहा की योजना मोटरसाइकल में एबीएस लगाने की थी, जो एक अप्रैल से लागू नियमों को पूरा करता है। लेकिन कंपनी इसे करने में विफल रही है। कंपनी के दोनों उत्पादों की बिक्री भी पिछले कुछ महिनों से नहीं हो रही थी। अब यामाहा ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है।

यामाहा आर 15एस और फेजर 150 का उत्पादन होगा बंद, जाने क्या है वजह

यामाहा ने आर 15एस को भारतीयों के अनुरूप पेश किया था तथा इसे आर15 वी 2.9 के सभी अपडेट के साथ अधिक आरामदायक डिजाइन के साथ उतारा था। इसमें नए अपडेट शामिल किए गए है, जिसके तहत डेल्टा-बॉक्स फ्रेम और सिंगर सीट सेटअप को जगह दी गई है।

यामाहा आर 15एस और फेजर 150 का उत्पादन होगा बंद, जाने क्या है वजह

वहीं यामाहा फेजर 150 जो यामाहा के सबसे लोकप्रिय वेरिएंट एफजेड पर अधारित थी, इसे भी बंद करने जा रही है। आपको बता दें कि आर15एस और फेजर दोनों 149 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होते है।

यामाहा आर 15एस और फेजर 150 का उत्पादन होगा बंद, जाने क्या है वजह

आर15एस का इंजन 16बीएचपी का पॉवर के साथ 15एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। वही फेजर 150 का इंजन 13 बीएचपी की पॉवर के साथ 12 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों ही मोटरसाइकल में 6 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है।

यामाहा आर 15एस और फेजर 150 का उत्पादन होगा बंद, जाने क्या है वजह

अगर वर्तमान में मौजूद आर15 वी की तुलना आर 15एस से करे तो आर 15वी में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन लगा है, जो 19.3 बीएचपी और 14.7 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। आर 1 वी में 6 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध है।

यामाहा आर 15एस और फेजर 150 का उत्पादन होगा बंद, जाने क्या है वजह

यामाहा मोटर्स की दोनों मोटरसाइकलों की बिक्री पिछले काफी समय से बंद थी। जिसकी वजह दोनों में पुराने इंजन का होना और उसमें किसी भी प्रकार को कोई अपडेट न हो पाना है। इसके अतिरिक्त यामाहा ने पहले ही भारतीय बाजार में फेजर 25 और एफजेड 25 को लॉन्च कर दिया है। वही हाल में ही यामाहा ने 150 सीसी सेगमेंट में यामाहा एमटी 15 को भी लॉन्च किया है।

यामाहा आर 15एस और फेजर 150 का उत्पादन होगा बंद, जाने क्या है वजह

यामाहा आर 15एस और फेजर को बंड करने का निर्णय इसकी कम बिक्री के वजह लिया गया है। कंपनी ने इन दोनों मोटरसाइकलों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यामाहा आर 15एस और फेजर 150 को सचमें बंद कर देती है या इसे बदलाव कर फिरे से बाजार में उतारती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha Discontinues Production Of R15S & Fazer 150. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X