यामाहा आर15 वी3 की कीमत में हुई वृद्धि, सिर्फ यह दो मॉडल हुए प्रभावित

यामाहा मोटर्स ने आर15 वी3.0 की कीमत में वृद्धि कर दिया है। यामाहा आर15 वी3 के स्टैंडर्ड व डार्कनाईट एडिशन मॉडल की कीमत में वृद्धि की गयी है, इसकी कीमत 600 रुपयें बढ़ायी गयी है।

यामाहा आर15 वी3 की कीमत में हुई वृद्धि, सिर्फ यह दो मॉडल हुए प्रभावित

यामाहा आर15 वी3.0 के दाम में वृद्धि होने के बाद इसकी शुरूआती कीमत 1,40,880 रुपयें (एक्स शोरूम) हो गयी है। यामाहा ने त्योहारी सीजन में बिक्री के अधिक होने की उम्मीद की चलते कीमत में यह बढ़त की है।

यामाहा आर15 वी3 की कीमत में हुई वृद्धि, सिर्फ यह दो मॉडल हुए प्रभावित

कंपनी ने सिर्फ यामाहा आर15 स्टैंडर्ड मॉडल व डार्कनाईट एडिशन की कीमत में इजाफा किया है तथा इसके मोटोजीपी एडिशन की कीमत पहले ही जैसी रखी गयी है। इसके मोटोजीपी एडिशन की कीमत 1,42,780 रुपयें (एक्स शोरूम) है।

यामाहा आर15 वी3 की कीमत में हुई वृद्धि, सिर्फ यह दो मॉडल हुए प्रभावित

यामाहा ने आर15 की कीमत बढ़ाने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है। ऐसे समय में जहां अधिकतर कंपनियां अपने वाहनों की कीमत में भारी छूट व लाभ दे रही है, वहां आर15 की कीमत बढ़ाया जाना एक आश्चर्यजनक भर फैसला है।

यामाहा आर15 वी3 की कीमत में हुई वृद्धि, सिर्फ यह दो मॉडल हुए प्रभावित

बतातें चले कि आर15 कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है। वर्तमान में यह बाइक अपने तीसरे जनरेशन है तथा यामाहा के लिए हर महीने अच्छी बिक्री ला रही है।

यामाहा आर15 वी3 की कीमत में हुई वृद्धि, सिर्फ यह दो मॉडल हुए प्रभावित

कीमत में वृद्धि किये जाने के अलावा इसमें कोई बदलाव नहीं किये गए है। यामाहा आर15 में अभी भी 155 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 19 बीएचपी का पॉवर व 14.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

यामाहा आर15 वी3 की कीमत में हुई वृद्धि, सिर्फ यह दो मॉडल हुए प्रभावित

यामाहा आर15 वी3 की कीमत में बढ़ोत्तरी की खबर दो महीने पहले से आ रही थी लेकिन इसे अब किया गया है। इसके साथ ही फेजर सीरीज की कीमत बढ़ने की बात भी कही जा रही थी लेकिन इस पर कोई जानकारी नहीं आयी है।

Most Read: यामाहा के स्कूटर व बाइक पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानिये कितनी कर सकते हैं बचतMost Read: यामाहा के स्कूटर व बाइक पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानिये कितनी कर सकते हैं बचत

यामाहा आर15 वी3 की कीमत में हुई वृद्धि, सिर्फ यह दो मॉडल हुए प्रभावित

अगर यह खबर सच है जो कि बहुत हद तक होता हुआ दिखाई दे रहा है तो कंपनी जल्द ही फेजर सीरीज की कीमत में भी वृद्धि कर सकती है। आने वाले दिनों में यामाहा इसकी भी घोषणा कर सकती है।

Most Read: विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयानMost Read: विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयान

यामाहा आर15 वी3 की कीमत में हुई वृद्धि, सिर्फ यह दो मॉडल हुए प्रभावित

वर्तमान में यामाहा अपने बाइक व स्कूटर जैसे एफजी व फसिनो के लिए फेस्टिव ऑफर लेकर आयी है जिसके तहत इनकी कीमत में सीधी छूट के साथ अन्य तरह के लाभ भी प्राप्त किये जा सकते है।

Most Read: दिल्ली के परिवहन मंत्री का बड़ा बयान, कहा ऑड-ईवन के दौरान करेंगे बस का प्रयोगMost Read: दिल्ली के परिवहन मंत्री का बड़ा बयान, कहा ऑड-ईवन के दौरान करेंगे बस का प्रयोग

यामाहा आर15 वी3 की कीमत में हुई वृद्धि, सिर्फ यह दो मॉडल हुए प्रभावित

ड्राइवस्पार्क के विचार

यामाहा आर15 वी3 कंपनी की एक लोकप्रिय बाइक है लेकिन इसकी कीमत में त्योहारी सीजन में वृद्धि करना ग्राहकों को थोड़ा बिचका सकती है। वैसे तो सिर्फ 600 रुपयें की वृद्धि हुई है फिर भी यह राशि बहुत मायने रखती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha R15 V3.0 Prices Increased In India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 14, 2019, 17:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X