यामाहा MT-15 ने पहले महीने में ही केटीएम ड्यूक 125 व 200 को पछाड़ा, बिक्री में निकली इनसे आगे

यामाहा ने हाल में MT-15 को पिछले महीनें ही लॉन्च किया था तथा इसकी कीमत 1.36 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। भारत में इसे केटीएम ड्यूक 125 तथा केटीएम ड्यूक 200 जैसी अन्य मॉडलों के प्रतिस्पर्धी के रूप में उतारा था।

यामाहा MT-15 ने पहले महीने में ही केटीएम ड्यूक 125 व 200 को पछाड़ा, बिक्री में निकली इनसे आगे

हाल ही में जारी की गयी बिक्री रिपोर्ट के अनुसार यामाहा MT-15 ने लॉन्च होने के एक माह के भीतर ही ड्यूक 125 तथा ड्यूक 200 को बिक्री के मामलें में पीछे छोड़ दिया है तथा इन दोनों के संयुक्त बिक्री के आकड़ों से भी अधिक है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

यामाहा MT-15 ने पहले महीने में ही केटीएम ड्यूक 125 व 200 को पछाड़ा, बिक्री में निकली इनसे आगे

मार्च 2019 की बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, यामाहा ने रिकॉर्ड 5203 यूनिट MT-15 की बिक्री दर्ज की है। दूसरी तरफ केटीएम ड्यूक 125 तथा ड्यूक 200 की क्रमशः 3069 यूनिट तथा 2017 यूनिट बेची गयी है। यामाहा MT-15 दोनों के संयुक्त बिक्री से 117 यूनिट अधिक बिकी है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

यामाहा MT-15 ने पहले महीने में ही केटीएम ड्यूक 125 व 200 को पछाड़ा, बिक्री में निकली इनसे आगे

यामाहा MT-15 में R15 में लगाए गए इंजन का ही प्रयोग किया जा रहा है। यह 155cc सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 19.3 बीएचपी का पॉवर तथा 14.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह मजेदार खबरें

यामाहा MT-15 ने पहले महीने में ही केटीएम ड्यूक 125 व 200 को पछाड़ा, बिक्री में निकली इनसे आगे

हालांकि इसका डिजाइन ही इसे खास बनाता है। यामाहा MT-15 की डिजाइन तथा स्टाइलिंग MT-10 से प्रेरित है। बाइक को एक स्पोर्टी तथा मस्क्युलर लुक दिया गया है, जो ग्राहकों को और आकर्षित करता है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

यामाहा MT-15 ने पहले महीने में ही केटीएम ड्यूक 125 व 200 को पछाड़ा, बिक्री में निकली इनसे आगे

इसमें एलईडी हेडलैंप सेटअप, जिसमें ऊपर में पोजिशनिंग लैंप्स तथा नीचे की ओर मुख्य हेडलैंप को रखा गया है। यामाहा ने MT-15 के हेडलैंप सेटअप को 'द डार्क साइड ऑफ जापान' नाम दिया है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

यामाहा MT-15 ने पहले महीने में ही केटीएम ड्यूक 125 व 200 को पछाड़ा, बिक्री में निकली इनसे आगे

यामाहा MT-15 में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स व रियर में मोनोशॉक दिए गए है तथा ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ डिस्क दिए गए है। यामाहा की इस बाइक के बिक्री को देखकर इसके सफल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

Most Read: पढ़िए इन शानदार मॉडिफाई बाइक्स के बारें में

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha MT-15 First Month Sales Report, Beats The KTM 125 & 200 Duke Combined Sales Figure. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X