Yamaha MT-15 को दिया KTM बाइक जैस लुक, देखे तस्वीरें

यामाहा ने हाल ही में MT-15 को भारत में लॉन्च किया है। भारत में इसकी कीमत 1.36 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तय की गयी है। कंपनी ने इसे दो रंगों डार्क मैट ब्लू व मेटैलिक ब्लू में उपलब्ध कराया है।

Yamaha MT-15 को दिया KTM Duke बाइक जैस लुक, देखे तस्वीरें

लेकिन यामाहा MT-15 को नए रंग में देखा गया है। बैंगलोर के डीलरशिप स्टोर ने इस बाइक को मॉडिफाई कर एक नया रंग दिया है और यह रंग केटीएम ड्यूक के रंग से मिलता जुलता है। इस मॉडिफाई बाइक के व्हील को ऑरेंज रंग तथा केटीएम जैसा लुक दिया गया है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

Yamaha MT-15 को दिया KTM Duke बाइक जैस लुक, देखे तस्वीरें

यामाहा MT-15 के इस मॉडिफाई वर्जन के बॉडी में वाइट रंग के साथ ऑरेंज हाईलाइट्स लगाया गया है। फ्यूल टैंक पर दिया ऑरेंज हाईलाइट्स तथा व्हील्स पर लगाए गए ऑरेंज रंग इस बाइक को आकर्षक लुक प्रदान करते है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

Yamaha MT-15 को दिया KTM Duke बाइक जैस लुक, देखे तस्वीरें

सूत्रों के अनुसार यामाहा MT-15 को ऐसा लुक डीलरशिप ने ही किया है और एक केटीएम ड्यूक तथा यामाहा MT-15 का कॉम्बिनेशन लुक लेकर आये है। गौरतलब है कि MT-15 का मुकाबला केटीएम ड्यूक जैसी बाइक से है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

Yamaha MT-15 को दिया KTM Duke बाइक जैस लुक, देखे तस्वीरें

यामाहा MT-15 एक नेकेड बाइक है जो कि यामाहा R15 V3.0 से प्रेरित है। यामाहा MT-15 मोटरसाइकिल की काफी पार्ट्स जैसे चेसिस, सस्पेंशन, ब्रेक, इंजन सहित कई चीजें YZF-R15 मोटरसाइकिल से लिया गया है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

Yamaha MT-15 को दिया KTM Duke बाइक जैस लुक, देखे तस्वीरें

यामाहा MT-15 में वेरिएबल वाल्व टाइमिंग (VVT) के साथ 155cc का सिंगल सिलेंडर लिकविड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 19 बीएचपी का पॉवर तथा 14.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तथा इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

Yamaha MT-15 को दिया KTM Duke बाइक जैस लुक, देखे तस्वीरें

यामाहा MT-15 की कीमतों में कटौती करने के लिए इसके भारतीय वर्जन को काफी मॉडिफाई किया गया है। इस बाइक में प्रेस्ड स्टील का स्विंगआर्म, सिंगल पीस हैंडलबार जैसे बदलाव किये गए है ताकि कीमतें कम की जा सके।

Source: iamabikerdotcom

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha MT-15 is modify as KTM Duke. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 9, 2019, 18:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X