यामाहा MT-15 की डिलीवरी हुई शुरु, जानिये आपको कब तक मिल जायेगी यह बाइक

यामाहा ने नई बाइक MT-15 स्ट्रीटफाइटर बाइक को पिछले साल भारतीय बाजार में उतारा था। सूत्रों के अनुसार यह कहा जा रहा कि ग्राहकों को यह बाइक पेमेंट करने के दूसरे दिन ही मिल जाएगी। इस बाइक की कीमत 1.36 लाख (एक्स शोरूम) तय की गयी है।

यामाहा MT-15 की डिलीवरी हुई शुरु, जानिये आपको कब तक मिल जायेगी यह बाइक

हालांकि जो ग्राहक लोन द्वारा MT-15 बाइक खरीदना चाहते है उन्हें कम से कम एक हफ्ते का इंतजार करना पड़ सकता है। यह बाइक YZF-R15 V3.0 पर आधारित है तथा यामाहा के इस नई बाइक में वहीं इंजन, चेसिस, सस्पेंशन व ब्रेक का उपयोग किया गया है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

यामाहा MT-15 की डिलीवरी हुई शुरु, जानिये आपको कब तक मिल जायेगी यह बाइक

यामाहा MT-15 में 155cc का सिंगल सिलेंडर लिकविड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है जो 10,000 आरपीएम पर 19.3 बीएचपी का पॉवर व 8500 आरपीएम पर 14.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

यामाहा MT-15 की डिलीवरी हुई शुरु, जानिये आपको कब तक मिल जायेगी यह बाइक

यामाहा ने MT-15 में स्लीपर क्लच सेटअप दिया है। कंपनी ने इस बाइक के ECU में सामान्य बदलाव किये है ताकि लो व मिड रेंज ग्रंट बेहतर हो सके। जिसका मतलब है कि बाइक R15 के मुकाबले ऑफ रोड बेहतर चलती है, लेकिन टॉप स्पीड के मामलें में पिछड़ जाती है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

यामाहा MT-15 की डिलीवरी हुई शुरु, जानिये आपको कब तक मिल जायेगी यह बाइक

यामाहा MT-15 2020mm लंबा, 800mm चौड़ा व 1070mm ऊंचा है। इस बाइक का व्हीलबेस 1335mm लंबा है तथा 155mm का ग्राऊंड क्लीयरेंस दिया गया है जो कि एक एडवेंचर बाइक के लिए बेहद जरूरी है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

यामाहा MT-15 की डिलीवरी हुई शुरु, जानिये आपको कब तक मिल जायेगी यह बाइक

यामाहा ने MT-15 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक व रियर में मोनोशॉक लगाए है। इस बाइक में बॉक्स शेप का स्विंगआर्म यूनिट दिया गया है जबकि R15 3.0 में अल्युमिनियम यूनिट लगाया गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

यामाहा MT-15 की डिलीवरी हुई शुरु, जानिये आपको कब तक मिल जायेगी यह बाइक

ब्रेक के लिए MT-15 के सामने पहिये में 282mm का डिस्क व पिछले पहिये में 220mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। यामाहा ने इस बाइक में सिंगल चैनल ABS दिया है जबकि R15 में ड्यूल चैनल सेटअप दिया गया है, साथ ही 17 इंच के टायर लगाए गए है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

यामाहा MT-15 की डिलीवरी हुई शुरु, जानिये आपको कब तक मिल जायेगी यह बाइक

यामाहा MT-15 भारत में डार्क मैट ब्लू व मेटैलिक ब्लैक रंग में उपलब्ध कराये गए है। यामाहा की यह बाइक खास तौर पर उनके लिए बनायीं गयी है जो ग्राहक एडवेंचर को पसंद करते है और नेक्ड बाइक्स का शौक रखते है।

source - autocar

Most Read: पढ़िए वाहनों से इन रोचक खबरों के बारें में

Most Read Articles

Hindi
English summary
Deliveries of the New Yamaha MT-15 have started. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X