यामाहा MT-15 लॉन्च से पहले ही पहुंच रही डालॅरशिप स्टोर - लीक हुआ वीडियो

यामाहा MT-15 के लॉन्च होने में अब बस कुछ ही दिन बचे है और इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन लॉन्च होने से पहले ही डीलरशिप स्टोर में लिया गया इसका एक वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है।

वीडियो से एक चीज तो साफ हो गयी है कि यामाहा MT-15 लॉन्च होने से पहले ही डीलरशिप स्टोर में पहुँच रही है। इसका लॉन्च 15 मार्च 2019 को रखा गया है। यामाहा इंडिया ने पहले ही इसकी आधिकारिक झलक दिखाई थी। वीडियो से यह तो पता चल रहा है कि यामाहा ने भारतीय बाजार में लाने से पहले MT-15 बदलाव किये गए है।

मोटरसाइकिल की अगले हिस्से में दिया गया बेहतरीन हेडलैंप सेटअप ग्राहकों का ध्यान जरूर खीचेंगा। हालांकि MT-15 में अगले हिस्से में टेलीस्कोपिक फोर्क नहीं दिया गया है, लेकिन उम्मीद है इसकी हैंडलिंग यामाहा R15 जैसी ही अच्छी होगी। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में उपयोग की जाने वाली MT-15 में बॉडी-कलर्ड अलॉय व्हील दिया जाता है लेकिन भारत में ब्लैक अलॉय व्हील उपलब्ध कराया जाएगा। MT-15 में एमआरएफ के Revz टॉयर लगे होंगे। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के मुकाबले यहाँ उपलब्ध करायी जाने वाली यामाहा MT-15 की फ्यूल टंकी भी छोटी रहेगी।

यामाहा MT-15 का स्विंगआर्म प्रेस्ड स्टील का बना हुआ होगा लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मॉडल में यह एल्युमिनियम का बना हुआ होता है। यह सब कटौतिया कीमत को ध्यान में रखकर किये गए होंगे। यामाहा MT-15, यामाहा R15 पर आधारित है तथा इसके ज्यादातर पुर्जे R15 से लिए गए है, जिससे इसके उत्पादन के खर्चे में कमी आयी होगी।

इससे यामाहा MT-15 की कीमत कम होने की आशंका है जो कि बहुत जरूरी भी था। यामाहा MT-15 काफी प्रतिस्पर्धी सेगमेंट की मोटरसाइकिल है तथा भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बजाज NS200, केटीएम 125 Duke तथा होंडा CBR150R से रहेगा।

यामाहा MT-15 का वीडियो हुआ लीक

यामाहा MT-15 में यामाहा R15 से लिया गया 155cc लिकविड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यामाहा MT-15 में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है व पिछले पहिये के लिए स्लिपर क्लच सेटअप दिया गया है। यह मोटरसाइकिल 19.3 बीएचपी तथा 14.7 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है तथा दोनों पहियों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) लगाए गए है।

यामाहा MT-15 की वीडियो लीक होने पर ड्राइवस्पार्क के विचार

यामाहा R15 भारत में काफी लोकप्रिय रही है और उम्मीद है कि MT-15 भी R15 की तरह भारतीय बाजार में अपना जलवा बिखेरेगी। यामाहा MT-15 में राइडिंग पोजीशन बहुत आरामदायक कर दी गयी है जो भारतीय ग्राहकों को जरूर पसंद आएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ahead of its launch, walkaround videos of the motorcycle taken at dealerships have been leaked online. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X