यामाहा ने FZ 25, फेजर 25, FZ और FZ S को ABS से किया अपडेट

यामाहा मोटर इंडिया ने अपने पुरे बाइक रेंज को अपडेट कर दिया है। 1 अप्रैल 2019 से भारत में नया सेफ्टी नियम लागू होने वाला है। नए नियम के तहत 125 सीसी से ऊपर की सभी बाइक में एबीएस और 125 सीसी से नीचे की सभी बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग देना अनिवार्य है। इस नियम को ध्यान में रखते हुए सभी कंपनियां अपनी बाइक को अपडेट कर रही हैं और यामाहा ने भी इसी का अनुसरण करते हुए FZ 25, फेजर 25, FZ और FZ S को एबीएस से अपडेट किया है।

यामाहा ने FZ 25, फेजर 25, FZ और FZ S को ABS से किया अपडेट

नई यामाहा FZ 25 एबीएस को 1.33 लाख रुपए और फेज़र 25 के एबीएस को 1.43 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है। एबीएस लग जाने के बाद इन दोनों बाइक की कीमतों में 12,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। डुअल-चैनल एबीएस के अलावा इन दोनों बाइक में नए कलर का ऑप्शन भी दिया गया है।

यामाहा ने FZ 25, फेजर 25, FZ और FZ S को ABS से किया अपडेट

यामाहा FZ 25 अब डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक और ब्लू कलर के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। वहीं इसकी सेमी-फेयर्ड जोड़ी फेज़र-25 डार्क मैट ब्लू और मेटैलिक ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी।

यामाहा ने FZ 25, फेजर 25, FZ और FZ S को ABS से किया अपडेट

डुअल-चैनल एबीएस और नए रंग के अलावा 2019 यामाहा FZ 25 और फेज़र-25 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मैकेनिकल तौर पर भी यामाहा FZ 25 और फेज़र-25 में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यामाहा ने FZ 25, फेजर 25, FZ और FZ S को ABS से किया अपडेट

यामाहा FZ 25 और फेज़र-25 में 249 सीसी एयर-कुल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 20.9 बीएचपी की पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

यामाहा ने FZ 25, फेजर 25, FZ और FZ S को ABS से किया अपडेट

इनके अलावा आज ही कंपनी ने यामाहा FZ और FZ S को भी कुछ अपडेट और सिंगल-चैनल एबीएस के साथ लॉन्च किया है। अब नई 2019 यामाहा FZ की कीमत 95,000 रुपए ( पिछले मॉडल के मुकाबले 13,000 रुपए की वृद्धी) और FZ-S की कीमत 97,000 रुपए ( पिछले मॉडल के मुकाबले 9,000 रुपए की वृद्धी) हो गई है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं।

यामाहा ने FZ 25, फेजर 25, FZ और FZ S को ABS से किया अपडेट

कुछ दिनों पहले यामाहा YZF-R15 V3.0 को भी डुअल-चैनल एबीएस से अपडेट किया था। डुअल चैनल एबीएस के अलावा यामाहा YZF-R15 V3.0 में नए डार्कनाइट कलर का भी विकल्प दिया गया है। डुअल-चैनल एबीएस लग जाने के बाद यामाहा YZF-R15 V3.0 की शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) हो गई है।

यामाहा ने FZ 25, फेजर 25, FZ और FZ S को ABS से किया अपडेट

वापस लौटें यामाहा FZ 25 और फेज़र-25 पर तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से होंडा सीबीआर250आर और केटीएम 250 ड्यूक से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha India Updates Its Entire Line-Up With ABS — FZ 25, Fazer 25, FZ And FZ S Now Get ABS. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 21, 2019, 16:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X