यामाहा एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई बीएस-6 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत में हुई बढ़त

यामाहा ने भारतीय बाजार में अपनी पहली बीएस-6 बाइक लॉन्च कर दिया गया है। यामाहा एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई बीएस-6 को भारत में लॉन्च किया गया है।

यामाहा बीएस-6 एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई लॉन्च कीमत फीचर्स जानकारी

यामाहा ने एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई बीएस-6 की कीमत क्रमशः 99,200 रुपयें (एक्स शोरूम) तथा 1,01,200 रुपयें (एक्स शोरूम) हो गयी है। कंपनी ने इनकी कीमत में पुराने मॉडल के मुकाबले 4 हजार रुपयें की वृद्धि की है।

यामाहा बीएस-6 एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई लॉन्च कीमत फीचर्स जानकारी

यामाहा ने इन दोनों बाइक को नए रंग विकल्प के साथ लाया गया है, इसमें डार्कनाईट व मेटैलिक ग्रे शामिल है। एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई बीएस-6 कंपनी की लोकप्रिय मॉडल में से एक है।

यामाहा बीएस-6 एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई लॉन्च कीमत फीचर्स जानकारी

यामाहा ने इन दोनों बाइक में 149 सीसी बीएस-6 इंजन लगाया है जो 7250 आरपीएम पर 12.4 बीएचपी का पॉवर तथा 5500 आरपीएम पर 13.6 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

यामाहा बीएस-6 एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई लॉन्च कीमत फीचर्स जानकारी

कंपनी ने इन दोनों बाइक में सिंगल चैनल एबीएस लगाया है तथा आगे वा पीछे दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित कई फीचर्स व उपकरण दिए गए है।

यामाहा बीएस-6 एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई लॉन्च कीमत फीचर्स जानकारी

यामाहा इंडिया भारत में जल्द ही बीएस-6 मॉडल लाने की घोषणा पहले ही कर चुकी थी तथा इन दोनों मॉडल को बाद अन्य मॉडलों को भी आने वाले दिनों में बीएस-6 इंजन के साथ लाया जाएगा।

यामाहा बीएस-6 एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई लॉन्च कीमत फीचर्स जानकारी

यामाहा फसिनो बीएस-6 को हाल ही में टेस्टिंग करते देखा गया है। कंपनी इस स्कूटर के इंजन सहित कई अन्य अपडेट के साथ लाने वाली है, इसकी टेस्टिंग किए दौरान इसकी जानकारी भी सामने आयी थी, इसके बारें में अधिक पढ़े

यामाहा बीएस-6 एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई लॉन्च कीमत फीचर्स जानकारी

यामाहा एफजेड कंपनी की सबसे लोकप्रिय ब्रांड में से एक है जिस वजह से इन मॉडलों को पहले बीएस-6 इंजन के साथ लाने का फैसला किया गया है। कंपनी ने हाल ही में आर15 वी3 की कीमत में वृद्धि की है।

यामाहा बीएस-6 एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई लॉन्च कीमत फीचर्स जानकारी

वर्तमान में इस सेगमेंट में अधिकतर कंपनियों ने बीएस-6 मॉडलों को लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई बीएस-6 की बिक्री बढ़ने के अनुमान है।

यामाहा बीएस-6 एफजेड-एफआई तथा एफजेडएस-एफआई लॉन्च कीमत फीचर्स जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

यामाहा भारतीय बाजार बीएस-6 बाइक वालों की कंपनी की लिस्ट में शामिल हो गयी है। कंपनी नए वर्जन के माध्यम से बिक्री में बढ़त की उम्मीद कर रही है, हालांकि यह आने वाले दिनों में ही पता चल पायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BS6 Yamaha FZ FI, FZS FI launch price. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 9, 2019, 12:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X