यामाहा 2019 के अंत तक भारत में उतारेगा बीएस-6 बाइक व स्कूटर

यामाहा बाइक भारत सहित विश्व भर में अपनी रफ्तार के लिए प्रसिद्ध है। भारत में भी यामाहा की बाइक बहुत लोकप्रिय है, कंपनी हाल ही में देश में एमटी-15 को लॉन्च किया था, जो कि खूब लोकप्रिय हो रही है।

यामाहा बीएस-6 बाइक व स्कूटर नवंबर 2019 तक लाएगा

अब कंपनी अपनी वाहनों की बिक्री को बढ़ाने तथा इसकी निरंतरता को बनाये रखने के लिए इन्हें बीएस-6 के साथ लाने जा रही है। हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है।

यामाहा बीएस-6 बाइक व स्कूटर नवंबर 2019 तक लाएगा

खबर है कि यामाहा नवंबर 2019 के तक भारत में अपनी बाइक व स्कूटर को बीएस-6 अनुसरित इंजन के साथ लॉन्च कर देगा। यह नए नियन के लागू होने के पहले किया जा रहा है, नए उत्सर्जन नियम 1 अप्रैल 2020 से लागू किये जाएंगे।

यामाहा बीएस-6 बाइक व स्कूटर नवंबर 2019 तक लाएगा

इसके साथ ही यामाहा ने यह जानकारी भी दी है कि इन बीएस-6 बाइक व स्कूटर को नवंबर में लॉन्च किये जाने के बाद इनकी बिक्री जनवरी 2020 से शुरू कर दी जायेगी।

यामाहा बीएस-6 बाइक व स्कूटर नवंबर 2019 तक लाएगा

कंपनी ने यह भी बताया है कि बीएस-6 वाले वाहन के उत्पादन में लगने वाले अतिरिक्त खर्च का प्रभाव वाहनों की अंतिम कीमत पर भी पड़ेगा तथा मॉडल व वैरिएंट के अनुसार इनकी कीमत 12 से 15 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

यामाहा बीएस-6 बाइक व स्कूटर नवंबर 2019 तक लाएगा

हालांकि यामाहा ग्राहकों को इस बढ़ी हुई कीमत के साथ ही कुछ वैरिएंट में 'साइड स्टैंड स्विच' का भी विकल्प प्रदान करेगी। कंपनी की यह नई सेफ्टी फीचर बाइक के इंजन को तब तक शुरु नहीं करेगी जब तक उसका साइड स्टैंड पूरी तरह से नहीं बंद किया गया हो।

यामाहा बीएस-6 बाइक व स्कूटर नवंबर 2019 तक लाएगा

कंपनी ने वैसे यह नहीं बताया है कि किस मॉडल को सबसे पहले बीएस-6 इंजन के साथ उतारा जाएगा। यामाहा ने अपने वर्तमान मॉडल को एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर के साथ बाजार में उतार दिया है।

यामाहा बीएस-6 बाइक व स्कूटर नवंबर 2019 तक लाएगा

इसके साथ ही कंपनी ने नई एफजेडएस वी3.0 तथा एमटी-15 को भी बाजार में लॉन्च किया है। भारत में नए ग्राहक वर्ग तक पहुँचने के लिए यामाहा ने लोकप्रिय बाइक आर15, एफजेड25 तथा रे-जेड स्कूटर को 'मॉन्स्टर एडिशन' के साथ लॉन्च किया है।

यामाहा बीएस-6 बाइक व स्कूटर नवंबर 2019 तक लाएगा

वैसे यामाहा से पहले हीरो मोटोकॉर्प ने देश की पहली बीएस-6 वाहन को लॉन्च कर दिया है, सबसे पहले बीएस-6 इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट को लाया गया है। होंडा ने भी एक्टिवा के बीएस-6 वर्जन को पेश कर चुकी है।

यामाहा बीएस-6 बाइक व स्कूटर नवंबर 2019 तक लाएगा

ड्राइवस्पार्क के विचार

यामाहा भारत में लगातार नई वाहन लॉन्च कर रही है। अब कुछ समय बाद कंपनी अपने वाहनों के बीएस-6 वर्जन को भी लाने वाली है। इस तरह कंपनी लगातार भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha To Introduce BS-VI Motorcycles & Scooters In India By End-2019. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 14, 2019, 12:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X