यामाहा आर15 वी3 और फेजर सीरीज की बाईक कीमतों में बढ़ोत्तरी

भारतीय टू व्हीलर उद्योग में यामाहा मोटर्स एक प्रतिष्ठित नाम है। यामाहा पिछले सप्ताह आर15एस और फेजर 150 उत्पादों को बंद करने को लेकर खबरों में थी। सूत्रों के हावाले से यह खबर निकल कर सामने आ रही थी कि कंपनी ने दोनों मोटरसाइकलों को बंद करने का निश्चय कर लिया है। यामाहा मोटर्स की योजना जल्द ही इसकी जगह नई मोटरसाइकल उतारने की है।

यामाहा आर15 वी3 और फेजर सीरीज की बाईक कीमतों में बढ़ोत्तरी

इसकी वजह मोटरसाइकल को समय पर अपडेट नहीं कर पाना बतलाया गया। नए अपडेट के तहत यामाहा की योजना मोटरसाइकल में एबीएस लगाने की थी, जो एक अप्रैल 2020 से लागू नियमों को पूरा करता है। लेकिन कंपनी इसे करने में विफल रही है। कंपनी के दोनों उत्पादों की बिक्री भी पिछले कुछ महीनों से नहीं हो रही थी।

यामाहा आर15 वी3 और फेजर सीरीज की बाईक कीमतों में बढ़ोत्तरी

लेकिन यामाहा मोटर्स से जुड़ी एक और खबर आ रही है कि यामाहा मोटर्स ने भारतीय बाजार में मौजूद आर15 और एफजेड सीरीज की कीमतों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। हालांकि यह बढ़ोत्तरी बेहद ही मामूली है। इसके तहत यामाहा अपने बाइक में 600 से 1200 रुपए तक की बढ़ोत्तरी करने वाला है।

यामाहा आर15 वी3 और फेजर सीरीज की बाईक कीमतों में बढ़ोत्तरी

कंपनी जिन बाइक की कीमत में बढ़ोत्तरी करने वाली है उन्में फेजर 25 स्पोर्टस टूरर बाइक है। इसकी वर्तमान कीमत 143,000 को बढ़ाकर 1,44,180 रुपयें तक करने की योजना है। वहीं एफजेड - एफआई और एफजेड-एफएसआई की कीमत में भी बढ़ोत्तरी किया जाएगा। नई कीमतो के अनुसार एफजेड - एफआई 95,000 से बढ़कर 96,180 रुपयें और एफएसआई 97,000 से 98,180 रुपयें की कीमत में मिलेगी।

यामाहा आर15 वी3 और फेजर सीरीज की बाईक कीमतों में बढ़ोत्तरी

वहीं कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक यामाहा वाईजेडएफ आर15 वी3.0 की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की गई है। यह इसका तीसरा संस्करण है, जो अपने दमदार प्रदर्शन और आकर्षक डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसमें सबसे बेहतरीन एलईडी हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अपडेटेड इंजन के साथ कई अत्याधुनिक तकनीक के साथ उपलब्ध कराया है।

यामाहा आर15 वी3 और फेजर सीरीज की बाईक कीमतों में बढ़ोत्तरी

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

यामाहा वाईजेडएफ आर15 वी3.0 में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्वीड कूल इंजन है, जो 10,000 आरपीएम पर 19.3 बीएचपी का पॉवर और 8,500 आरपीएम पर 14.7 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

यामाहा आर15 वी3 और फेजर सीरीज की बाईक कीमतों में बढ़ोत्तरी

वहीं एफजेड सीरीज की बात करे तो एफजेड25 और फेजर 25 में 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल एसओएचसी इंजन लगा है, जो 8,000 आरपीएम पर 20.9 बीएचपी की पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 20 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

यामाहा आर15 वी3 और फेजर सीरीज की बाईक कीमतों में बढ़ोत्तरी

वही एफजेड- एफआई और एफजेडएस-एफआई में 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल एसओएचसी इंजन लगा है, जो 8,000 आरपीएम पर 13.2 बीएचपी की पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 12.8 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha R15 V3, Fazer 25, FZ25, FZS FI get a price hike. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 9, 2019, 16:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X