वेस्पा अर्बन क्लब स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत 72,190 रुपयें

पियाजियो भारतीय बाजार में आकर्षक व दमदार स्कूटर लाने के लिए जानी जाती है जिस वजह से युवा ग्राहक इन्हें खूब पसंद करते है। साथ ही कंपनी अपने स्कूटर को ऐसी रंगों में लाती है जो सभी का ध्यान खींचती है।

वेस्पा अर्बन क्लब स्कूटर लॉन्च कीमत 72,190 रुपयें

कंपनी ने नई वेस्पा अर्बन क्लब स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह एक 125cc स्कूटर है तथा इसकी कीमत 72,190 (एक्स शोरूम पुणे) रखी गयी है। यह नई स्कूटर देश भर में वेस्पा व अप्रीलिया के शोरूम में उपलब्ध कराई जा रही है।

वेस्पा अर्बन क्लब स्कूटर लॉन्च कीमत 72,190 रुपयें

वेस्पा अर्बन क्लब में 125cc 3 वॉल्व इंजन लगाया गया है। कंपनी ने अनिवार्य नियमों के तहत इसमें कॉम्बी ब्रैकिंग सिस्टम लगाया है, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित हो जाती है। साथ ही इसमें अलग से पियाजियो की मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम जोड़वाने की जगह दी गयी है।

वेस्पा अर्बन क्लब स्कूटर लॉन्च कीमत 72,190 रुपयें

इस सिस्टम के माध्यम से आप स्कूटर के सभी फीचर्स को एक ही क्लिक में संचलान व नियंत्रण कर सकते है। वेस्पा अर्बन क्लब के मिरर, ग्रैब रेल, ब्रेक लिवर, पहिये को ग्लॉसी ब्लैक में रखा गया है जो स्कूटर के रंग के साथ बहुत जंचता है।

वेस्पा अर्बन क्लब स्कूटर लॉन्च कीमत 72,190 रुपयें

यह स्कूटर बहुत आकर्षक दिखती है और इसका कारण इसके वाइब्रेंट रंग है। वेस्पा अर्बन क्लब को चार रंग विकल्प में लाया गया है, यह अजुरो प्रोवेंजा, मेज ग्रे, ग्लॉसी यलो व ग्लॉसी रेड है। इसके सामने हिस्से में वेस्पा लिखा गया है तथा पियाजियो का बैज लगाया गया है।

वेस्पा अर्बन क्लब स्कूटर लॉन्च कीमत 72,190 रुपयें

वेस्पा अर्बन क्लब की सीट को भी ब्लैक है लेकिन यह अन्य पार्ट्स की तरह ग्लॉसी नहीं है। यह सीट पूरी तरह से समान है। इसका डिजाइन भी अन्य लाइफस्टाइल स्कूटर से मिलता जुलता है। कोई नए दिखाई देते है।

वेस्पा अर्बन क्लब स्कूटर लॉन्च कीमत 72,190 रुपयें

वेस्पा की स्कूटर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है और यह नई वेस्पा अर्बन क्लब उस वर्ग के लिए उपयुक्त है। कंपनी की यह लाइफस्टाइल में चौथी स्कूटर रेंज है। भारत में इन स्कूटर्स ने अपना एक अलग बाजार और ग्राहक वर्ग बना लिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vespa Urban Club Scooter Launch at Rs 72,190. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 4, 2019, 17:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X