इसी महिने लॉन्च हो सकती है नई 2019 बजाज डोमिनर 400

बजाज ऑटो 2018 के अपने पहले और सबसे बड़े लॉन्च के लिए तैयार है। जी हां, बजाज ऑटो अपनी फ्लैगशिप बाइक डोमिनर 400 को अपडेट करके लॉन्च करने जा रहा है।

बजाज ऑटो 2019 के अपने पहले और सबसे बड़े लॉन्च के लिए तैयार है। जी हां, बजाज ऑटो अपनी फ्लैगशिप बाइक डोमिनर 400 को अपडेट करके लॉन्च करने जा रहा है। नए 2019 बजाज डोमिनर 400 में नए BSVI इंजन, नए ग्राफिक्स के साथ और भी कई कॉस्मेटिक और मैकेनिकल के साथ आने वाहा है। नई बजाज डोमिनर 400 को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया है।

इसी महिने लॉन्च हो सकती है नई 2019 बजाज डोमिनर 400

ज़िगव्हील की रिपोर्ट के अनुसान नई डोमिनर 400 को इसी महिने अर्थात जनवरी 2019 में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। जैसा की ऊपर हमने बताया कि नई बजाज डोमिनर 400 को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है लेकिन जब भी इसे देखा गया ये कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढ़ंकी हुई थी। हालांकि फिर भी इसके कई फीचर्स को आसानी से पहचाना जा सकता था।

इसी महिने लॉन्च हो सकती है नई 2019 बजाज डोमिनर 400

नई बजाज डोमिनर 400 नए ग्राफिक्स या नए कलर्स के साथ आनेवाला है। इसके बाइक को एक फंकी और स्पोर्टी लुक मिलेगा जो कि युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में मदद करेगा। इसमें अपसाइड-डाउन USD फ्रंट फॉर्क लगा है और साथ ही इसके फेंडर को भी रिवाइज किया गया है।

इसी महिने लॉन्च हो सकती है नई 2019 बजाज डोमिनर 400

नई बजाज डोमिनर 400 अपसाइड-डाउन USD फ्रंट फॉर्क के साथ आएगा। इसके अलावा इसके फेंडर को भी रिवाइज किया गया है। नई डोमिनर 400 में नए डिजाइन का एग्जॉस्ट लगाया गया है। नया एग्जॉस्ट नई बजाज डोमिनर 400 को बेहतर परफॉरमेंस देगा और साउंड कंट्रोल में भी मदद करेगा।

इसी महिने लॉन्च हो सकती है नई 2019 बजाज डोमिनर 400

नई बजाज डोमिनर में लगे 373.5 सीसी इंजन को थोड़ा और बेहतर किया जाएगा, ताकि इसकी परफॉरमेंस को और दमदार बनाया जा सके। अनुमान है कि इसे BSVI उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनया गया ह। BSVI उत्सर्जन भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाला है और उससे पहले कई कंपनियां अपने मोटरसाइकिल के इंजन को अपडेट करने में लगी हुई हैं। इस इंजन में DOHC (डबल ओवरहेड कैम) लेआउट दिया जा सकता है। वैसे मौजूदा इंजन 34.5 बीएचपी की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसी महिने लॉन्च हो सकती है नई 2019 बजाज डोमिनर 400

इसके अलावा ये भी खबर है कि केटीएम भारत में 500 सीसी की बाइक भी लॉन्च करने वाला है। इसमें ट्विन-सिलिंडर दिया जाएगा। हालांकि केटीएम 500 को भारत आने में अभी कम से कम 3 साल का समय है। ये हम इसलिए बता रहे हैं कि एक बार केटीएम 500 के भारत में लॉन्च हो जाने पर बजाज भी इसी इंजन पर आधारित एक बाइक उतारेगा, जैसा कि हमें केटीएम ड्यूक 390 और डोमिनर 400 में देखनो को मिला है।

इसी महिने लॉन्च हो सकती है नई 2019 बजाज डोमिनर 400

वैस कंपनी ने अभी नए बजाज डोमिनर 400 की कीमतों की कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि इसे 1.75 लाख रुपए, एक्स-शोरूम की कीमत के रेंज में उतारा जा सकता है। इस कीमत में डुअल-चैनल एबीएस, स्लीपर-क्लच और राइड-बाय-वायर जैसे फीचर्स भी शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Updated 2019 Bajaj Dominar With BSVI Engine Launching This Month. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 9, 2019, 10:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X