अपकमिंग बाइक लांच जुलाई व अगस्त 2019: रिवोल्ट आरवी 400 से सीएफ मोटो 650एनके तक

आज हम अपकमिंग बाइक आपके सामने पेश करने वाले है। भारत में जुलाई व अगस्त में कई नई बाइक लांच होने वाली है। इसमें रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक से लेकर सीएफ मोटो की बाइक शामिल है। जानिये भारत में लांच होने वाली अपकमिंग बाइक के बारें में:

अपकमिंग बाइक लांच जुलाई अगस्त 2019: रिवोल्ट आरवी 400, सीएफ मोटो 650एनके आदि

1. रिवोल्ट आरवी 400

रिवोल्ट आरवी 400 देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। रिवोल्ट इस इलेक्ट्रिक बाइक को जल्द ही लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है तथा 1000 रुपयें की अग्रिम राशि देकर अमेजन व कंपनी की वेबसाइट से बुक कराया जा सकता है।

अपकमिंग बाइक लांच जुलाई अगस्त 2019: रिवोल्ट आरवी 400, सीएफ मोटो 650एनके आदि

कंपनी ने रिवोल्ट आरवी 400 में स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, लाइव रेंज ट्रैकर, जियो फेंसिंग, लाइव व्हीकल ट्रैकर, डिस्टेंस-टू-जीरो जैसे कई फीचर्स दिए है। यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकती है तथा इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है।

अपकमिंग बाइक लांच जुलाई अगस्त 2019: रिवोल्ट आरवी 400, सीएफ मोटो 650एनके आदि

2. सीएफ मोटो 300एनके

सीएफ मोटो 300 एनके को भारत में 4 जुलाई को लांच किया जाना है। कंपनी ने 300एनके में डुअल राइडर मोड, टीएफटी कलर डिस्पले, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी हेडलैंप लगाए गए है। यह बाइक भारत में केटीएम 390, होंडा सीबीआर300आर जैसी वाहनों को टक्कर देगी।

अपकमिंग बाइक लांच जुलाई अगस्त 2019: रिवोल्ट आरवी 400, सीएफ मोटो 650एनके आदि

3. कावासाकी जेड400

कावासाकी जेड400 को भारत में जल्द ही लांच किया जा सकता है। कावासाकी ने इस नई बाइक को EICMA मोटरसाइकिल शो 2018 में पेश किया था। कंपनी ने जेड400 में पैरेलल ट्विन इंजन दिया है, यह निंजा 400 का नेकेड वर्जन है।

अपकमिंग बाइक लांच जुलाई अगस्त 2019: रिवोल्ट आरवी 400, सीएफ मोटो 650एनके आदि

4. सीएफ मोटो 650एनके

सीएफ मोटो 650एनके एक नेकेड बाइक है तथा इसे भारत में 4 जुलाई को लांच किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक के लांच की पुष्टि टीजर के माध्यम से किया है। इसमें 649.3cc पैरेलल ट्विन इंजन लगाया जाएगा।

अपकमिंग बाइक लांच जुलाई अगस्त 2019: रिवोल्ट आरवी 400, सीएफ मोटो 650एनके आदि

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

सीएफ मोटो 650एनके में ब्रेकिंग ट्विन डिस्क सेटअप फ्रंट में तथा सिंगल डिस्क रियर में लगाया जाएगा। सस्पेंसन के लिए कंपनी इस नेकेड बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क व रियर में मोनोशॉक का प्रयोग कर सकती है।

अपकमिंग बाइक लांच जुलाई अगस्त 2019: रिवोल्ट आरवी 400, सीएफ मोटो 650एनके आदि

5. बजाज पल्सर एनएस125

बजाज पल्सर एनएस125 को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लांच किया जा चुका है। कंपनी भारत में पल्सर एनएस125 को इस सेगमेंट में प्रीमियम बाइक की बढ़ती मांग की वजह से उतार रही है। यह बाइक भारत में पल्सर एलएस 135 की जगह लेगा।

अपकमिंग बाइक लांच जुलाई अगस्त 2019: रिवोल्ट आरवी 400, सीएफ मोटो 650एनके आदि

बजाज पल्सर एनएस125 124.45cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाएगा। कंपनी इस पल्सर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम सहित कई नए फीचर्स दे सकती है। इसे डुअल टोन ग्राफिक्स के साथ लाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming car launches in July & August 2019 in Hindi. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X