भारत में लॉन्च होनेवाली यूएम चिल 150 के डिटेल्स लीक — कईयों के लिए बन सकती है खतरा

यूएम भारत में अपनी 150 सीसी स्कूटर चिल 150 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इसी बीच अपकमिंग यूएम चिल 150 स्कूटर की तस्वीरें लीक हो गई हैं।

यूएम भारत में अपनी 150 सीसी स्कूटर चिल 150 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इसी बीच अपकमिंग यूएम चिल 150 स्कूटर की तस्वीरें लीक हो गई हैं। हालांकि ये तस्वीरें प्रजे़न्टेशन के दौरान की हैं तो संभव है कि स्कूटर के एक्चुअल लुक में कई बदलाव देखनो को मिले। तस्वीरों के साथ यूएम चिल 150 के और भी कई डिटेल्स सामने आए हैं। अनुमान है UM Chill 150 को भारत में अगस्त 2019 के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।

भारत में लॉन्च होनेवाली यूएम चिल 150 के डिटेल्स लीक — कईयों के लिए बन सकती है खतरा

यूएम चिल 150 एक रेट्रो-क्लासिक लुक वाली स्कूटर है जो काफी स्मूथ फ्लोविंग पैनस्ल के साथ आती है। बाइकवाले द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में भी ये देखा जा सकता है। इसमें आपको चौड़े सीट, सर्क्यूलर हेडलैंप, स्टाइलिश व्हील और बाइक के कई पार्ट में क्रोम गार्निशिंग देखनो को मिलेगा।

भारत में लॉन्च होनेवाली यूएम चिल 150 के डिटेल्स लीक — कईयों के लिए बन सकती है खतरा

बता दें कि यूएम एक अमेरिक ब्रांड है और ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान इसने अपने कई उत्पाद शोकेस भी किये थे। नई यूएम चिल 150 ढ़ेर सारे फीचर्स और इक्विपमेंट के साथ आएगी। इसमें कलर वाले इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो कि संभवत: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ आएगा। इसके अलावा इस स्कूटर की खास बात ये होगी कि इसमें डिस्क ब्रेक और एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर दिया जाएगा।

भारत में लॉन्च होनेवाली यूएम चिल 150 के डिटेल्स लीक — कईयों के लिए बन सकती है खतरा

यूएम चिल में 150 सीसी सिंगल-सिलिंडर एयर-कुल्ड इंजन दिया जाएगा, लेकिन भारत में इसका पावर आउटपुट क्या होगा ये अभी कन्फर्म नहीं है। हालांकि इसमें सीवीटी गियरबॉक्स जरूर दिया जाएगा।

भारत में लॉन्च होनेवाली यूएम चिल 150 के डिटेल्स लीक — कईयों के लिए बन सकती है खतरा

स्कूटर के अलावा ये अमेरिकन ब्रांड यूएम भारत में एक 200 सीसी का एडवेंचर-टुअरर मोटरसाइकिल और एक फ्लैगशीप ट्विन-सिलिंडर बाइक भी उतारने की योजना में है। इन दोनों उत्पादों को भी इसी साल अर्थात 2019 में लॉन्च करने की तैयारी है।

भारत में लॉन्च होनेवाली यूएम चिल 150 के डिटेल्स लीक — कईयों के लिए बन सकती है खतरा

यूएम चिल 150 एक प्रीमियम स्कूटर है और भारत में कंपनी को इससे काफी उम्मदें हैं। वैसे ग्लोबल मार्केट में 150 सीसी के अलावा यूएम चिल का 125 सीसी वाला स्कूटर भी बेचता है। इसे भी भारत में लाया जा सकता है लेकिन पहले चिल 150 को ही लॉन्च किया जाएगा। यदि ये सफल रहा तो संभव है कि 125 सीसी चिल को भी लॉन्च किया जाएगा।

भारत में लॉन्च होनेवाली यूएम चिल 150 के डिटेल्स लीक — कईयों के लिए बन सकती है खतरा

बात करें भारत में यूएम चिल 150 के प्रतिद्वंदीयों की तो एक बार लॉन्च हो जाने के बाद इसका सीधा मुकाबला मुख्य रूप से वेस्पा 150 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India-Bound UM Chill 150 ABS Scooter Details Leaked — To Rival The Vespa 150. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 3, 2019, 12:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X