टीवीएस एक्सएल100 का रेट्रो फिटमेंट किट लाॅन्च, यह होंगे फीचर्स और कीमत

टीवीएस अपने मोपेड एक्सएल100 में दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है। टीवीएस एक्सएल 100 मोपेड में अब दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए रेट्रो फिटमेंट किट लगाने की सुविधा दे रही है।

टीवीएस एक्सएल100 का रेट्रो फिटमेंट किट लाॅन्च, यह होंगे फीचर्स और कीमत

मोपेड के दोनों ओर लगने वाले पहियों के इस किट को 11,237 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह किट एआरएआई प्रमाणित है। इस किट को लगवाकर दिव्यांग और बुजुर्ग भी इस मोपेड को आसानी से चला सकते है।

टीवीएस एक्सएल100 का रेट्रो फिटमेंट किट लाॅन्च, यह होंगे फीचर्स और कीमत

इस किट को टीवीएस के सयंत्र में विकसित किया गया है और इसे मोपेड में 6 तरह से फिट किया जा सकता है। इस किट को 16-इंच की स्टील गेज शीट से तैयार किया गया है।

टीवीएस एक्सएल100 का रेट्रो फिटमेंट किट लाॅन्च, यह होंगे फीचर्स और कीमत

यह किट खराब सड़कों में भी मोपेड को बेहतर संतुलन और स्थिरता प्रदान करेगी। यह किट हल्का तो है ही साथ में बेहद मजबूत भी है। टीवीएस दावा करती है कि यह किट बाजार में मिलने वाली महंगी किट से कहीं अधिक बेहतर और टिकाऊ है। इस किट में छड़ी और बैसाखी रखने की भी जगह दी गई है।

टीवीएस एक्सएल100 का रेट्रो फिटमेंट किट लाॅन्च, यह होंगे फीचर्स और कीमत

टीवीएस एक्सएल 100 हैवी-ड्यूटी एक एंट्री लेवल की मोपेड बाइक है जिसे हेवी ड्यूटी के साथ कम्फर्ट के लिए भी बनाया गया है। इस मोपेड को भारत के ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है।

टीवीएस एक्सएल100 का रेट्रो फिटमेंट किट लाॅन्च, यह होंगे फीचर्स और कीमत

टीवीएस एक्सएल 100 में 99.7 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया हैं जो 6,000 आरपीएम पर 4.3 बीएचपी की पॉवर और 3,500 आरपीएम पर 6.5एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। एक्सएल 100 में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

टीवीएस एक्सएल100 का रेट्रो फिटमेंट किट लाॅन्च, यह होंगे फीचर्स और कीमत

एक्सएल 100 को भारी वजन उठाते हुए बेहतर परफॉरमेंस देने के लिए तैयार किया गया है। इस मोपेड 130 किलोग्राम का वजन ले जा सकती है।

टीवीएस एक्सएल100 का रेट्रो फिटमेंट किट लाॅन्च, यह होंगे फीचर्स और कीमत

यह मोपेड कई सारे फीचर्स के साथ आती है। इसमें अलग होने वाली सीट, सामान के लिए कैर्रिएर, साइलेंसर गार्ड, आकर्षक ग्राफिक्स, किक स्टार्ट, सेंटर स्टैंड, बड़े टायर और हैवी-ड्यूटी सस्पेंशन दिए गए हैं।

टीवीएस एक्सएल100 का रेट्रो फिटमेंट किट लाॅन्च, यह होंगे फीचर्स और कीमत

एक्सएल 100 माइलेज के मामले में भी बेस्ट इन क्लास है। यह मोपेड 67 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकती है। हालांकि, पेलोड पर यह 55-60 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकती है। टीवीएस एक्सएल 100 की एक्स-शोरूम कीमत 29,000-32,000 रुपये के बिच है।

टीवीएस एक्सएल100 का रेट्रो फिटमेंट किट लाॅन्च, यह होंगे फीचर्स और कीमत

ड्राइवस्पार्क के विचार

टीवीएस एक्सएल 100 हैवी-ड्यूटी के लिए बनी है और इसके साथ ही माइलेज के मामले में भी काफी बेहतर प्रदर्शन देती है। एक बढ़िया डिजाइन और आकर्षक फीचर्स के साथ यह मोपेड असली मापदंड पर खरी उतरती है। अब फिटमेंट किट के साथ इस मोपेड को बुजुर्ग और दिव्यांग भी चला सकेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS XL Retro fitment kit launched at Rs 11,237. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 18, 2019, 18:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X