टीवीएस रेडॉन की बिक्री में हुआ इजाफा, प्रतिस्पर्धी बाइक्स को दे रहा कड़ी टक्कर

टीवीएस ने मार्च 2019 में रेडॉन की कुल 21,720 यूनिट बेचीं है। इसके लॉन्च के बाद से ही इसकी बिक्री में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। इसे पिछले साल अगस्त में भारतीय बाजार में उतारा गया था।

टीवीएस रेडॉन की बिक्री में हुआ इजाफा, प्रतिस्पर्धी बाइक्स को दे रहा कड़ी टक्कर

फरवरी के मुकाबले इसकी बिक्री करीब 2000 यूनिट तक बढ़ी है। भारतीय बाजार में बढ़ती मांग का कारण रेडॉन की उपयुक्त कीमत का होना है, इसकी कीमत 50,070 रुपयें (एक्स शोरूम) है। जो इसे सामान्य वर्ग के ग्राहकों के बजट की मोटरसाइकिल बनाती है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

टीवीएस रेडॉन की बिक्री में हुआ इजाफा, प्रतिस्पर्धी बाइक्स को दे रहा कड़ी टक्कर

टीवीएस रेडॉन को देश में हीरो स्प्लेंडर के प्रतिस्पर्धी मोटरसाइकिल के रूप में उतारा गया है। हालांकि हीरो की स्प्लेंडर रेंज ने होंडा एक्टिवा को पीछे छोड़ते हुए पिछले महीने कुल 2,46,656 यूनिट्स की बिक्री की है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

टीवीएस रेडॉन की बिक्री में हुआ इजाफा, प्रतिस्पर्धी बाइक्स को दे रहा कड़ी टक्कर

टीवीएस ने इस कीमत रेंज में स्पोर्ट व स्टार सिटी जैसे मॉडल भी बाजार में उपलब्ध कराये है लेकिन यह दोनों मॉडल्स रेडॉन के मुकाबले उतने लोकप्रिय नहीं हो पाए है। इनकी बिक्री सामान्य ही रही है तथा पिछले साल के मुकाबले बिक्री में गिरावट आयी है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

टीवीएस रेडॉन की बिक्री में हुआ इजाफा, प्रतिस्पर्धी बाइक्स को दे रहा कड़ी टक्कर

टीवीएस रेडान के डिजाइन को साधारण रखा गया है। इसमें नए हेडलैंप्स लगाए गए है तथा एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप्स दिए गए है। टेल लैंप को भी सामान्य रखा गया है तथा एलईडी की सुविधा नहीं दी गयी है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

टीवीएस रेडॉन की बिक्री में हुआ इजाफा, प्रतिस्पर्धी बाइक्स को दे रहा कड़ी टक्कर

टीवीएस रेडान ने हाल ही में 1 लाख बिक्री का आकड़ा पार किया था तथा यह आकड़ा इस बाइक ने सिर्फ 7 महीने में छू लिया था। इसकी बिक्री की वजह दमदार परफॉर्मेंस व कम कीमत को माना जा रहा है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह मजेदार खबरें

टीवीएस रेडॉन की बिक्री में हुआ इजाफा, प्रतिस्पर्धी बाइक्स को दे रहा कड़ी टक्कर

टीवीएस रेडान में 109.7cc इंजन का उपयोग किया गया है जो 8.4 बीएचपी का पॉवर व 8.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। टीवीएस का का दावा है कि रेडॉन 69.3 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है।

source:gaadiwaadi

Most Read: पढ़िए इन शानदार मॉडिफाई बाइक्स के बारें में

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Radeon (Splendor Rival) Posts Nearly 22,000 Unit Sales In March 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X